Home Photos किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर अन्नदाताओं ने झेले आंसू गैस के गोले, तस्वीरों में देखिए मंजर
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर अन्नदाताओं ने झेले आंसू गैस के गोले, तस्वीरों में देखिए मंजर
Farmers Protest: पुलिस से वार्ता के दौरान किसानों के हाथों में आंसू गैस के गोले देखने को मिले.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
शंभू बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली कूच के लिए जमा हैं.
(फोटो: विक्रम सिंह)
✕
advertisement
किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) बीच पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) सुर्खियों में है. पंजाब के किसान दिल्ली कूच के लिए वहां डटे हुए हैं. इस दौरान किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए जिसमें कई किसान घायल हुए हैं. बता दें कि बुधवार को पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दो दिनों के लिए दिल्ली कूच रोकने का ऐलान किया है. तस्वीरों में देखिए शंभू बॉर्डर का मंजर.
किसान आगे जाने देने के लिए पुलिस से बातचीत करने की कोशिश करते हुए.
(फोटो: विक्रम सिंह)
प्रदर्शनकारियों में से एक रमन सिंह आंसू गैस के प्रभाव को रोकने के लिए गीली बोरी का इस्तेमाल करते हुए.
(फोटो: विक्रम सिंह)
तलवार और ढाल के साथ पटियाला के गन्नौर के किसान हरविंदर सिंह.
(फोटो: विक्रम सिंह)
शंभू बॉर्डर पर किसानों के हाथों में आंसू गैस के गोले.
(फोटो: विक्रम सिंह)
पंजाब के फरीदकोट जिले के बुजुर्ग किसान बलवंत सिंह भी शंभू बॉर्डर पहुंचे हैं.
(फोटो: विक्रम सिंह)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किसान बैरिकेड के पीछे से एक वीडियो बनाने की कोशिश करते हुए.
(फोटो: विक्रम सिंह)
महना सिंह भी पटियाला जिले के गन्नौर से आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
(फोटो: विक्रम सिंह)
पुलिस की कार्रवाई के दौरान भागते किसान.
(फोटो: विक्रम सिंह)
विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से मंजीत कौर भी शंभू बॉर्डर पहुंची.