ADVERTISEMENTREMOVE AD

Farmers Protest: 'ब्लैक फ्राइडे' मनाएगा SKM, खनौरी सीमा पर किसान की मौत पर FIR की मांग

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों के आंदोलन को अलग करने की कोशिश बंद होनी चाहिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच गुरुवार, 22 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की चंडीगढ़ में बैठक हुई. इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. किसानों ने पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर 21 वर्षीय किसान की मौत मामले में FIR दर्ज करने और एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही SKM ने 23 फरवरी को 'ब्लैक फ्राइडे' मनाने का भी ऐलान किया है. इसके बाद किसान संगठन ने 26 फरवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने की भी घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान नेता अविक साहा ने चंडीगढ़ में SKM राष्ट्रीय समन्वय समिति और जनरल बॉडी के बीच बैठक के बाद कहा,

“कल से हम अखिल भारतीय मेगा कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. पहला कार्यक्रम 23 फरवरी को काला दिवस या आक्रोश दिवस है. 26 फरवरी को पूरे देश में 'ट्रैक्टर प्रदर्शन' किया जाएगा, जहां हम सरकार से डब्ल्यूटीओ छोड़ने के लिए कहेंगे."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि एक लाख से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे.”

किसान नेता डॉ. दर्शनपाल ने कहा कि अबू धाबी में 26 से 31 फरवरी के बीच डब्ल्यूटीओ की बैठक हो रही है. डब्ल्यूटीओ से भारत को अलग करने की मांग को लेकर उस दौरान पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा की अन्य घोषणाएं

  • संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.

  • SKM ने खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज करने और न्यायिक जांच की मांग की है.

  • मृतक किसान के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और उसका कर्ज माफ करने की मांग.

  • संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों के आंदोलन को अलग करने की कोशिश बंद होनी चाहिए.

  • SKM ने 6 सदस्यीय समन्वय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में हनान मौला, जोगिंदर सिंह उगराहां, उदयवीर, रमिंदर पटियाला, बलबीर सिंह राजेवाल और दर्शन पाल शामिल होंगे.

  • किसान नेता डाॅ. सुनील का कहना है कि यह कमेटी SKM के पुराने सदस्यों से बातचीत करेगी और एकता बनाए रखेगी.

पंजाब के किसानों ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच रोका

इससे पहले पंजाब के किसानों ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच रोक दिया है. बुधवार, 21 फरवरी की शाम को किसानों ने दिल्ली कूच को टालने का फैसला किया था. पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर ने कहा था, "दिल्ली की ओर हमारे मार्च को दो दिनों के लिए रोका जाएगा. हम बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि हमारा आगे का आंदोलन क्या होगा."

बता दें कि बुधवार को पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर एक 21 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×