Home Photos UK PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने दिल्ली में 'कल के लीडर्स' से की मुलाकात| Photos
UK PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने दिल्ली में 'कल के लीडर्स' से की मुलाकात| Photos
Rishi Sunak ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज के विश्व नेताओं से मिलने से पहले मैं कल के विश्व नेताओं से मिल रहा हूं."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
'कल के टॉप लीडर्स' से मिले ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, Photos
(फोटो: X)
✕
advertisement
यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी भारत दौरे पर हैं. 8 सितंबर को दोनों भारत पहुंचे. G20 सम्मेलन से पहले शुक्रवार को सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल का दौरा किया और स्टूडेंट्स से मुलाकात की. यूके पीएम ने ब्रिटिश काउंसिल विजट करने का अनुभव भी सोशल मीडिया 'X' पर साझा किया है.
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने पहले भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार, 8 सितंबर को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ ब्रिटिश काउंसिल का दौरा किया.
(फोटो: X)
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल में युवा छात्रों के साथ बातचीत का अपना अनुभव शेयर किया.
(फोटो: X)
सोशल मीडिया 'X' पर पीएम सुनक ने ट्वीट किया "आज के विश्व नेताओं से मिलने से पहले मैं कल के विश्व नेताओं से मिल रहा हूं. यहां @inBritish में छात्रों और कर्मचारियों से मिलना शानदार रहा."
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
PM सुनक ने एजेंसी से बातचीत में कहा, "मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ. मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है, अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. अभी हमने रक्षा बंधन मनाया. मेरी बहनों और कजिन की राखियां मेरे पास हैं. हालांकि, मुझे जन्माष्टमी मनाने का मौका नहीं मिला."
(फोटो: X)
भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम सुनक ने कहा "भारत आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अविश्वसनीय रूप से स्पेशल है. यह एक ऐसा देश है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, एक ऐसा देश जहां से मेरा परिवार है लेकिन मैं यहां यूके का प्रतिनिधित्व करने, भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने के तरीके खोजने के लिए आया हूं."
(फोटो: X)
पीएम सुनक ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के संबंध में भारत के स्टैंड पर भी टिप्पणी की और कहा, "यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना है, लेकिन मुझे पता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है.