ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishi Sunak: दिवाली के दिन ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले PM का ऐलान- 4 रिकॉर्ड

Rishi Sunak: PM की रेस में जॉनसन बोरिस और पेनी मोरडॉन्ट के पीछे हटने के बाद ऋषि सुनक का रास्ता साफ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री (Rishi Sunak UK new PM) बनने जा रहे हैं. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू कंजर्वेटिव पार्टी के नए लीडर की रेस में जॉनसन बोरिस और पेनी मोरडॉन्ट के पीछे हटने के बाद सुनक का रास्ता साफ हो गया. इसके साथ ही ऋषि सुनक पिछले सात हफ्तों में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे. आइए जानते हैं कि 42 वर्षीय ऋषि सुनक का ब्रिटेन के पीएम बनना एक ऐतिहासिक घटना क्यों है? ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम बनकर कौन-कौन सा रिकॉर्ड बनाएंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rishi Sunak: ब्रिटेन को मिलेगा अपना पहला गैर-श्वेत प्रधानमंत्री 

ऋषि सुनक के रूप में ब्रिटेन को अपना पहला गैर-श्वेत प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है. हालांकि, हाल के दशक में ब्रिटेन के अंदर चांसलर, गृह सचिव और विदेश सचिव जैसे प्रमुख पदों सहित वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य के रूप में गैर-श्वेत नेताओं की नियुक्त में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, लेकिन ब्रिटेन में आजतक कोई भी ब्लैक या ब्राउन नेता प्रधान मंत्री नहीं बना है.

सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. उनके पिता, यशवीर, का जन्म केन्या में और उनकी मां, उषा, का जन्म तंजानिया में हुआ था. दोनों 1960 के दशक में यूके चले आये थे.

ध्यान रहे कि कंजर्वेटिव पार्टी के नए लीडर चुने जाने के बाद भी अभी ऋषि सुनक को आधिकारिक तौर पर पीएम नियुक्त होने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना है.

  • प्रधान मंत्री लिज ट्रस किंग चार्ल्स को अपना इस्तीफा देंगी

  • सुनक को किंग चार्ल्स द्वारा नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा

  • हम अभी तक नहीं जानते कि यह कब होगा, लेकिन सुनक बकिंघम पैलेस में पद की शपथ लेंगे

Rishi Sunak: ब्रिटेन को मिलेगा अपना पहला हिंदू प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक के रूप में ब्रिटेन को अपना पहला हिंदू प्रधानमंत्री भी मिलेगा. भारतीय मूल के ऋषि सुनक हिंदू धर्म के रीती-रिवाज का पालन करते हैं, हालांकि उन्होंने शायद ही कभी अपने विश्वास/फेथ के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की हो. खास बात है कि उन्हें दिवाली के दिन ही ब्रिटेन के अगले नेता के रूप में चुना गया है, जो दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला रोशनी का त्योहार है.

2017 के आम चुनाव के बाद, ऋषि सुनक ने पवित्र भगवद गीता पर हाथ कर रखा संसद में शपथ ली थी.

Rishi Sunak: पहले प्रधानमंत्री जिन्हें किंग चार्ल्स शपथ दिलाएंगे

ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें किंग चार्ल्स ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. उनकी मां, महारानी एलिजाबेथ ने अपने कार्यकाल के दौरान 15 प्रधानमंत्रियों को आते और जाते देखा है.

  1. विंस्टन चर्चिल, 1951-1955

  2. एंथोनी ईडन, 1955-1957

  3. हेरोल्ड मैकमिलन, 1957-1963

  4. एलेक डगलस-होम, 1963-1964

  5. हेरोल्ड विल्सन, 1964-1970

  6. एडवर्ड हीथ, 1970-1974

  7. जेम्स कैलाघन, 1976-1979

  8. मार्गरेट थैचर, 1979-1990

  9. जॉन मेजर, 1990-1997

  10. टोनी ब्लेयर, 1997-2007

  11. गॉर्डन ब्राउन, 2007-2010

  12. डेविड कैमरून, 2010-2016

  13. थेरेसा मई, 2016-2019

  14. बोरिस जॉनसन, 2019- 2022

  15. लिज ट्रस, सितंबर 2022 से अबतक

Rishi Sunak: डेविड लॉयड जॉर्ज के बाद पहला पीएम जो ड्रिंक नहीं करता

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक संभवतः डेविड लॉयड जॉर्ज के बाद यूके के पहले टीटोटल प्रधान मंत्री होंगे यानी जो ऐल्कोहॉल ड्रिंक नहीं करते होंगे. कोका-कोला सुनक का पसंदीदा ड्रिंक माना जाता है. ध्यान रहे कि हिंदू धर्म में शराब पर कोई स्पष्ट प्रतिबंध नहीं है, लेकिन कई हिंदू शराब नहीं पीना पसंद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×