"तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोई"- गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये बेस्ट मैसेज
Guru Purnima 2023: कहा जाता है कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता हैं, इसलिए जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है.
Published:
अपने गुरुओं को इन संदेशों के जरिए दें गुरु पूर्णिमा की बधाई
✕ करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए।
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोई!
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाउं मैं मोल?
लाख कीमती धन भला, है गुरु मेरा अनमोल।
माता-पिता ने जन्म दिया पर, गुरु ने जीने की कला सिखाई है,
ज्ञान चरित्र और संस्कार की, हमने शिक्षा पाई है।
ADVERTISEMENTADVERTISEMENTशांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार।
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।
जल जाता है वो दिए की तरह,कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है।
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरु को ये संदेश भेज कर उन्हें स्नेह और सम्मान दें।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)