श्रीलंका की टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रनों पर ऑल आउट हो गयी और श्रीलंका को जीत को लिए 157 रनों की जरूरत थी. श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने 25.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है. देखिए इस मैच की कहानी...
श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए इंग्लिश खिलाड़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. पहले विकेट के लिए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने 45 रन जोड़े. ये इंग्लैंड की इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी थी.
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि, एक छोर पर विकेट गिरते गए, जिससे दबाव बढ़ता रहा. स्टोक्स 43 रन के स्कोर पर लाहिरू कुमारा की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे.
इंग्लैंड टीम का पहला विकेट 45 रन के स्कोर पर डेविड मलान के रूप में गिरा था, लेकिन 85 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौट गई.
जो रूट 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. जॉस बटलर 8 रन, लियम लिविंग्सटन 1 रन और मोइन अली 15 रन बनाकर चलते बने. अंत में पूरी इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 25.4 ओवर में खत्म किया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 25.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 2 विकेट जल्दी खोने के बाद, कोई गलती नहीं की और मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. पथुम निसंका और सदीरा समराविक्रमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई. मैच में पथुम निसंका ने 77 रन और सदीरा समराविक्रमा ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)