Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opposition Meet: तीन संकल्प, कमेटी का गठन, 'INDIA' की बैठक में क्या-क्या हुआ?

Opposition Meet: तीन संकल्प, कमेटी का गठन, 'INDIA' की बैठक में क्या-क्या हुआ?

'INDIA' गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में होगी: सुप्रिया सुले

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Opposition Meet: तीन संकल्प, कमेटी का गठन, 'INDIA' की बैठक में क्या-क्या हुआ?</p></div>
i

Opposition Meet: तीन संकल्प, कमेटी का गठन, 'INDIA' की बैठक में क्या-क्या हुआ?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

'INDIA' गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक मुंबई (Mumbai Meeting) में खत्म हो गई है. ये इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस की तीसरी बैठक थी जो 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हुई. इस बैठक में समन्वय समिति के साथ गठबंधन के तीन संकल्प पर मुहर लगी है. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू की जाएगी.

विपक्षी गठबंधन का पहला संकल्प: हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

दूसरा संकल्प: हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं और उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

तीसरा संकल्प: हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुडेगा भारत, जीतेगा INDIA” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

बैठक में 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी भी गठित की गई है. यह कमेटी सीट बंटवारे को लेकर भी जल्द ही काम शुरू करेगी.

कोऑर्डिनेशन कमेटी में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एम के स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन शामिल हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी में संजय राउत, राघव चड्ढा, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, जावेद अली खान, ललन सिंह भी शामिल हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपक्ष के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने अपने नए Logo का अनावरण करने की योजना को फिलहाल के लिए टाल दिया है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

विपक्षी दल के गठबंधन 'INDIA' की मुंबई बैठक की तस्वीर

(फोटो- क्विंट हिंदी)

सोशल मीडिया के लिए भी टीम का ऐलान हुआ है. इसमें शामिल हैं : कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, सुमित शर्मा (आरजेडी), आशीष यादव (एसपी), राजीव निगम (एसपी), राघव चड्ढा (आप), अविंदानी (जेएमएम), इल्तिजा महबूबा (पीडीपी), प्रांजल (सीपीएम), भालचंद्र कांगो (सीपीआई), इफरा जान (एनसी), वी अरुण कुमार (सीपीआई एमएल), टीएमसी (नाम बाद में बताया जाएगा)

(फोटो- क्विंट हिंदी)

एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि 'INDIA' गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में होगी. हालांकि, तारीखों को लेकर वो बात टाल गईं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT