ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' के 3 संकल्प,राहुल के निशाने पर PM,लालू का चुटीला अंदाज,PC में क्या हुआ?

INDIA Alliance Meeting: 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'INDIA' गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक मुंबई में संपन्न हुई. इस बैठक में समन्वय समिति के गठन के साथ गठबंधन के तीन संकल्प पर मुहर लगी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना 'INDIA' गठबंधन का साझा लक्ष्य" है. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने चीन पर देश से झूठ बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
INDIA' गठबंधन की बैठक के दूसरे दिन 28 दलों के विपक्षी नेता मौजूद हैं.

'INDIA' गठबंधन के तीन संकल्प

  • हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

  • हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.

  • हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुडेगा भारत, जीतेगा INDIA ” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं.

    जुड़ेगा भारत

    जीतेगा INDIA!

INDIA Alliance Meeting: 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए.

INDIA गठबंधन के संकल्प

(फोटो:केसी वेणुगोपाल/ट्विटर)

'INDIA' की समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति पर मुहर

  1. केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस

  2. शरद पवार, NCP

  3. टीआर बालू, DMK

  4. हेमंत सोरेन, JMM

  5. संजय राऊत, SS

  6. तेजस्वी यादव, RJD

  7. अभिषेक बनर्जी, TMC

  8. राघव चड्ढा, AAP

  9. जावेद अली खान, SP

  10. लल्लन सिंह, JDU

  11. डी राजा, CPI

  12. उमर अब्दुल्ला, NC

  13. महबूबा मुफ्ती, PDP

  14. सीपीआई-एम से नेता का नाम पर बाद में बताया जाएगा.

मीडिया के लिए INDIA गठबंधन का कार्य समूह में कौन शामिल?

1. जयराम रमेश, कांग्रेस

2. मनोज झा, राजद

3. अरविंद सावंत, एसएस

4. जीतेंद्र आह्वाड, एनसीपी

5. राघव चड्ढा, आप

6. राजीव रंजन, जदयू

7. प्रांजल, सीपीएम

8. आशीष यादव, एसपी

9. सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो

10. आलोक कुमार, झामुमो

11. मनीष कुमार, जदयू

12. राजीव निगम, एसपी

13. भालचंद्र कांगो, सीपीआई

14. तनवीर सादिक, एनसी

15. प्रशांत कनौजिया

16. नरेन चटर्जी, एआईएफबी

17. सुचेता डे, सीपीआई (एमएल)

18. मोहित भान, पीडीपी

19. टीएमसी (नाम बाद में बताया जाएगा)

सोशल मीडिया के लिए टीम का ऐलान

1. सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस

2. सुमित शर्मा, राजद

3. आशीष यादव, एसपी

4. राजीव निगम, एसपी

5. राघव चड्ढा, आप

6. अविंदानी, झामुमो

7. इल्तिजा महबूबा, पीडीपी

8. प्रांजल, सीपीएम

9. भालचंद्र कांगो, सीपीआई

10. इफरा जान, एनसी

11. वी अरुण कुमार, सीपीआई (एमएल)

12. टीएमसी (नाम बाद में बताया जाएगा)

रिसर्च के लिए टीम का ऐलान

1. अमिताभ दुबे, कांग्रेस

2. सुबोध मेहता, राजद

3. प्रियंका चतुवेर्दी, एसएस

4. वंदना चव्हाण, एनसीपी

5. केसी त्यागी, जेडीयू

6. सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो

7. जैस्मिन शाह, आप

8. आलोक रंजन, एसपी

9. इमरान नबी डार, एनसी

10. आदित्य, पीडीपी

11. टीएमसी (नाम बाद में बताया जाएगा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीसी में कौन-कौन बोला?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, सीताराम येचुरी, एमके स्टालिन और शरद पवार ने बोला. इस दौरान सभी ने केंद सरकार पर निशाना साधा

महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना INDIA का साझा लक्ष्य- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना हम सभी का साझा लक्ष्य है.

सभी दलों ने इस बैठक को अच्छे ढंग से आयोजित किया. पहले मेरे आवास पर बातचीत के दौरान गठबंधन के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई थी, पटना की बैठक में एक एजेंडा तय किया गया था और अब मुंबई में सभी ने एक-दूसरे के सामने अपनी बात रखी है. सभी का एक ही लक्ष्य है - कैसे" बेरोजगारी और बढ़ती ईंधन की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लड़ने के लिए? उन्होंने (भाजपा) पहले कीमतें बढ़ाईं और कीमतों में मामूली कमी की. मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे. कल, राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आय बढ़ गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

खड़गे ने आगे कहा, "वे (BJP) छोटे स्तर पर भ्रष्टाचार नहीं करते, वे संस्थागत भ्रष्टाचार में शामिल होते हैं.

स्वायत्त निकायों का दुरुपयोग किया जा रहा है, चाहे वह ED हो, CBI हो, सतर्कता हो. मैं लंबे समय से राजनीति में हूं क्योंकि मेरा नाम शरद साहब के बाद आता है, लेकिन मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा,
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

'जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे'

नीतीश कुमार ने कहा, "आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे. कोई ठिकाना नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है, इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा."

INDIA Alliance Meeting: 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए.

नीतीश कुमार

(फोटो: PTI)

उन्होंने आगे कहा, "आज तय हुआ है कि अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे. अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' बनेगा मोदी सरकार के पतन का कारण- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है. अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है. यहां जितने लोग आए हैं, सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है."

ये इंडिया गठबंधन सिर्फ 28 पार्टियों का गठबंधन नहीं है, ये देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है. आज भारत के युवाओं के पास नौकरी नहीं है. सरकार 'एक व्यक्ति' के लिए काम कर रही है और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

'गठबंधन में किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं'

केजरीवाल ने कहा, "ऐसी शक्तिशाली ताकतें होंगी जो INDIA गठबंधन में दरार पैदा करने की कोशिश करेंगी क्योंकि यही गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनेगा. गठबंधन में किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं है.''

'हम एकजुट नहीं थे इसलिए देश को नुकसान उठाना पड़ा'- लालू यादव

हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे. हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे. कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे.
लालू यादव. अध्यक्ष, RJD

'PM मोदी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक को पहुंचाओ'

लालू यादव ने INDIA के मंच से पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ISRO के वैज्ञानिकों से अपील है कि मोदी जी को चांद तक नहीं सूरज तक ले जाओ. लालू ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से पहले से लड़ता आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि 'मैं कई सर्जरी करवा चुके हैं, लेकिन हार नहीं हूं. हम पीएम मोदी को हटाकर ही दम लेंगे.

INDIA Alliance Meeting: 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए.

लालू यादव

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' गठबंधन BJP को हराएगा- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज दो बहुत बड़े कदम उठाए गए. अगर इस मंच पर पार्टियां एकजुट हो गईं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नामुमकिन है. हमारे सामने कार्य सबसे कुशल तरीके से एक साथ आने का है. एक समन्वय समिति का गठन और सीट-बंटवारे पर चर्चा में तेजी लाने का निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दो कदम हैं कि INDIA गठबंधन BJP को हरा दे. प्रधानमंत्री और एक व्यवसायी के बीच सांठगांठ हर व्यक्ति के सामने है. मुझे विश्वास है कि भारत गठबंधन बीजेपी को हराएगा. इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं. पिछली दो बैठकों ने तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत बड़ा काम किया है कि हम सभी एक होकर काम करें."

राहुल गांधी ने आगे कहा, "मतभेद हैं लेकिन उन्हें कम किया जा रहा है और दूर किया जा रहा है."

INDIA Alliance Meeting: 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए.

राहुल गांधी

(फोटो: PTI)

'PM मोदी ने देश से झूठ बोला'

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के मसले पर देश से झूठ बोला है. उन्होंने कहा, "मैं जब लद्दाख गया था तो मैंने वहां खुद चीनियों को देखा है. लद्दाख के स्थानीय लोगों ने मुझे बताया कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. चीन ने हमारी जमीन ली है."

'INDIA' के नाम पर देश को एक विकल्प देने की कोशिश- शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि 'INDIA' के नाम पर देश को एक विकल्प देने की कोशिश है.

हमारे गठबंधन की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने 'घमड़िया' शब्द का इस्तेमाल किया. इससे साबित होता है कि 'घमंडिया' कौन है? उन्हें लोगों का एक साथ आना भी पसंद नहीं है. मैं वादा करता हूं कि हम रुकेंगे नहीं और गलत रास्ते पर नहीं जाएंगे. हम देश में एक स्वच्छ प्रशासन देने के लिए सब कुछ करेंगे.
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी

पीसी में शामिल नहीं हुई ममता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी, टीएमसी, पीडीपी और एनसी की तरफ से किसी भी नेता को बोलने का मौका नहीं दिया गया. जानकारी के अनुसार, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीसी के पहले ही निकल गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में होगी चौथी बैठक

एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि 'INDIA' गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में होगी. हालांकि, तारीखों को लेकर वो बात टाल गई.

INDIA Alliance Meeting: 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक में 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए.

बैठक के दौोरान INDIA Iगठबंधन के नेता.

(फोटो: PTI)

INDIA गठबंधन के Logo पर सहमति नहीं?

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति की स्थापना के तुरंत बाद, विपक्ष के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने अपने नए Logo का अनावरण करने की योजना को फिलहाल के लिए टाल दिया है.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक शिव सेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि Logo का अनावरण रद्द नहीं किया गया है बल्कि अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नेताओं ने Logo की जरूरत पर आपत्ति जताई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×