कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तीसरे लॉकडाउन से लेकर विशाखापत्तनम गैस लीक तक, क्विंट आपके लिए लाया है 4 मई से 8 मई की खबरों का पूरा लेखा-जोखा, कुछ तस्वीरों में.

(फोटो: PTI, 8 मई)
विजयवाड़ा में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करती पुलिस(फोटो: PTI, 8 मई)
पटना में अपने घरों की ओर जाते मजदूर. स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है(फोटो: PTI, 8 मई)
नई दिल्ली में बारखंबा रोड पुलिस स्टेशन के बाहर कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता में वॉल पेंटिंग (फोटो: PTI, 7 मई)
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में लाइट हाउस के पास सुपरमून का खूबसूरत नजारा(फोटो: PTI, 7 मई)
विशाखापत्तनम में गैस लीक के अगले दिन अपने गांव लौटते लोग(फोटो: PTI, 7 मई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्पेशल ट्रेनों के जरिए अमेठी पहुंचे प्रवासी मजदूर(फोटो: PTI, 7 मई)
नई दिल्ली में लोधी रोड शमशान में रखी अस्थियां. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लोग परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण देश के कई शमशानों में अस्थियां इकट्ठा हो गई हैं(फोटो: PTI, 7 मई)
बोध गया के महाबोधी मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर प्रार्थना करते बौद्ध भिक्षु(फोटो: PTI, 7 मई)
गुरु अमर दास की जयंती पर रौशन हुआ अमृतसर का गोल्डन टेंपल(फोटो: PTI, 6 मई)
मुजफ्फरनगर में गन्नों की फसल काटते किसान (फोटो: PTI, 5 मई)
नई दिल्ली में डीआरडीओ ऑफिस के नजदीक बंदरों को खाना खिलाते वॉलन्टियर्स(फोटो: PTI, 5 मई)
शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत के बाद नई दिल्ली में शराब खरीदता एक शख्स(फोटो: PTI, 5 मई)
कोलकाता में वॉलन्टियर्स से खाना कलेक्ट करता एक बच्चा(फोटो: PTI, 4 मई)
अजमेर में अपने घर जाने के लिए ट्रेन में बैठे लोग(फोटो: PTI, 4 मई)
अमृतसर से करीब 20 किलोमीटर दूर रसूलपुर कालन गांव में राशन न मिलने पर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटो: PTI, 4 मई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 May 2020,06:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT