आर्मी डे के मौके पर सेना के जवानों ने 9 बुलेट मोटरसाइकिल पर करतब दिखाए. इन 9 मोटरसाइकिलों में 33 जवान सवार थे.
भारतीय सेना के जवानों ने आर्मी डे के मौके पर युद्ध जैसा माहौल भी तैयार किया और लोगों को बताया कि कैसे भारतीय सेना के जवान दुश्मनों को धूल चटाने पर मजबूर कर देते हैं.
सेना दिवस पर आर्मी के लगभग हर दस्ते ने अपनी काबलियत का नमूना पेश किया. इसी क्रम में सेना का घुड़सवार दल परेड में हिस्सा लेता हुआ.
सेना के जवानों ने दिल्ली के परेड ग्राउंड पर शान से कदम से कदम मिलाकर परेड की. सेना के इस अनुशासन और जोश भरे लम्हों को देखने के लिए हजारों लोग यहां पहुंचे थे.
सेना के जवानों ने करियप्पा परेड ग्राउंड में मौजूद लोगों को असली लड़ाई का एक नमूना दिखाया. जिसमें सेना के टैंक और बोफोर्स गन को भी ग्राउंड पर उतारा गया. इसके अलावा सेना के हैलीकॉप्टर भी अपना दम दिखाते नजर आए.
आर्मी डे के मौके पर होने वाली परेड में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की.
दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड पर होने वाली परेड के बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना के खिलाड़ियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)