Home Photos Israel-Hamas War: कब्र पर नम दोनों तरफ की आंखें, हर अगले हमले के साथ स्याह आसमान| Photos
Israel-Hamas War: कब्र पर नम दोनों तरफ की आंखें, हर अगले हमले के साथ स्याह आसमान| Photos
Israel Hamas War Updates: इजरायल हमास युद्ध अपने 17वें दिन में पहुंच चुका है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Israel बोला गाजा की ओर से 500 रॉकेट मिसफायर हुए, हमास दावा: 2000 से ज्यादा बच्चों की मौत
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) अपने 17वें दिन में पहुंच चुका है. हमास का दावा है कि 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और जिसमें बच्चों की मौत की संख्या 2 हजार से ज्यादा है. उधर इजरायल ने कहा है कि हमास ने उसके 222 लोगों को बंधक बना रखा है. तस्वीरों में देखिए इजरायल हमास जंग के बड़े अपडेट.
हमास के दावे के मुताबिक गाजा में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बच्चों की मौत का आंकड़ा 2000 पार है.
तस्वीर: गाजा पट्टी से इजराइल की ओर छोड़ा गया रॉकेट मिसफायर हुआ.
(फोटो- पीटीआई)
इजरायल ने बताया कि हमास ने उसके 222 लोगों को बंधक बनाया है.
तस्वीर: हमास के हमलों में मारे गए इजरायली सेना की सर्जेंट और उनके पिता की कब्रों के आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने शोक मनाया.
(फोटो- पीटीआई)
सर्जेंट यम गोल्डस्टीन और उनके पिता के ताबूत ले जाते इजरायली सैनिक, माना जा रहा है कि इनके बाकी परिवार वालों को हमास ने बंधक बना लिया है.
(फोटो- पीटीआई)
तस्वीर राफा की है जहां पर गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी के बाद फिलिस्तीनी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
(फोटो- पीटीआई)
इजरायली सेना का कहना है कि इजरायल और हमास के बीच जंग के दौरान फिलिस्तीनी आतंकवादियों द्वारा दागे गए 500 से अधिक रॉकेट विफल हो गए और गाजा के अंदर गिरे हैं.
तस्वीर गाजा की है.
(फोटो- पीटीआई)alit
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले के बाद धुआं उठता हुआ.
(फोटो- पीटीआई)
ब्रिटेन के पीएम का कहना है कि गाजा के जिस अस्पताल पर मिसाइल से हमला हुआ है वो गाजा की ओर से ही गलती से किया गया है.
ऋषि सुनक ने संसद को बताया कि, "ब्रिटिश सरकार का मानना है कि विस्फोट संभवत किसी मिसाइल या उसके किसी हिस्से के कारण हुआ था, जिसे गाजा के भीतर से इजरायल की ओर लॉन्च किया गया था."
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
ऑपरेशन अजय के तहत नई दिल्ली में छठी फ्लाइट से इजराइल से आए यात्रियों का स्वागत करते हुए राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते. 2 नेपाली नागरिकों समेत 143 यात्री भारत पहुंचे हैं.
(फोटो- पीटीआई)
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान नारे लगाए.
(फोटो- पीटीआई)
नई दिल्ली में इजरायल दूतावास पर फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
(फोटो- पीटीआई)
फिलिस्तीनियों के समर्थन में एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.