इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel Hamas War) के 16 दिन बीत चुके हैं. अब इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. गाजा में संकट और गहराता जा रहा है. गाजा में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर से इजरायली हमलों में कम से कम 5,087 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इसमें कहा गया कि मृतकों में 2,055 बच्चे शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें कहा गया है कि 15,273 लोग घायल हुए हैं.
वहीं इजरायल ने बताया कि हमास ने कुल 222 लोगों को बंधक बना कर रखा है
इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि हमास के एक लड़ाके के पास से रासनयिक हथियार बनाने का दस्तावेज मिला है. जिसमें बताया गया कि राजसयनिक हथियार कैसे बनते हैं? इजरायल के राष्ट्रपति ने जानकारी दी कि ये गाइड यानी दस्तावेज हमास के एक लड़ाके के शव से बरामद किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि "हमास आतंकवादियों के पास से मिले एक यूएसबी डिवाइस से साबित होता है कि जानलेवा आतंकवादी संगठन ने अल-कायदा आतंकवादियों की तरह ही नागरिक आबादी के खिलाफ साइनाइड का इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी."
युद्ध के बीच भूख, प्यास से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए चौदह और सहायता ट्रक राफा सीमा से गाजा पहुंच गए.
मिस्र के रेड क्रिसेंट और संयुक्त राष्ट्र ने ये सहायता दी. संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा "मानवीय सहायता की सख्त जरूरत वाले लाखों लोगों के लिए आशा की एक और छोटी सी किरण. लेकिन उन्हें और भी बहुत कुछ चाहिए. मैं फिलिस्तीनी पक्ष के सहायता कर्मियों का विशेष रूप से आभारी हूं, जो जोखिमों के बावजूद सामान उतारने के लिए तुरंत कार्रवाई करने लगे. सच्चे नायक, उन्हें भी सुरक्षा की जरूरत है."
इजरायल के हमले में अब तक कुल 4651 लोग मारे गए हैं, जिनमें कुल 1,873 बच्चे हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में कुल 4,651 लोग मारे गए हैं. जिनमें से 1,873 बच्चे, 1,101 महिलाएं और 1,677 पुरुष शामिल हैं. 14,245 लोग घायल हुए हैं.
'रात भर में गाजा पट्टी में सीमित छापा मारने शुरू किए'- इजराइल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की सेना ने सोमवार को कहा कि फिलिस्तीनी बंदूकधारियों से लड़ने के लिए उसके जमीनी बलों ने रात भर गाजा पट्टी में सीमित छापे मारे, और हवाई हमले उन जगहों पर केंद्रित किए जा रहे थे जहां हमास इजरायल पर बड़े आक्रमण करने के लिए इकट्ठा हो रहा था.
इजरायल की सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने यह भी कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से सेना ने दक्षिणी लेबनान में 20 हिजबुल्लाह सेल्स को खत्म करने के लिए हमले किए हैं.
गाजा में इजरायल ने तेज किए हवाई हमले
इजरायल ने रात भर में गाजा के इलाके पर बमबारी तेज कर दी. इजरायल के सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि देश ने गाजा में हवाई हमलों को बढ़ा दिया है. जिससे युद्ध के अगले चरण में सैनिकों के लिए जोखिम कम हो सके.
शरणार्थी शिविर में दो फिलिस्तीनी की मौत
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 अक्टूबर को कहा कि इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्लाह के पास जलाजोन शरणार्थी शिविर में दो फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बलों ने शिविर पर छापा मारा और बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां कीं, जहां वे बंदूकधारियों और पथराव करने वाले कुछ युवाओं से भिड़ गए.
अमेरिका ने दी जमीनी हमले में देरी करने की सलाह
न्यूयॉर्क टाइम्स, ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि वाशिंगटन ने इजरायल को गाजा पर अपने संभावित जमीनी हमले में देरी करने की सलाह दी है. जिससे हमास के बंधक बनाए गए 212 बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने और फिलिस्तीनी नागरिकों को अधिक सहायता देने के लिए समय मिल सके.
वहीं, अखबार के अनुसार, यूएस ईरान समर्थित संभावित हमले से निपटने के लिए तैयारी करने को लेकर भी समय चाहता है. संभावना है कि गाजा पर जमीनी हमले के बाद ईरान हस्तक्षेप कर सकता है.
हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर अटैक का दावा
इधर, इजरायली सेना ने लेबनान में दो हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक करने का दावा किया है. इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह का एक ठिकाना इजरायली बॉर्डर से सटे शहर मटाट के पास था, जबकि दूसरा शेबा फार्म में था. दोनों ही ठिकानों पर इजरायल ने एंटी-टैंक मिसाइलों और रॉकेटों से हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया.
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने गाजा को लेकर बातचीत की. एक साझे कॉल में उन्होंने इजरायल के "खुद की रक्षा करने के अधिकार" के लिए अपना समर्थन दोहराया. इसके साथ ही, गाजा के संकट को लेकर चिंता व्यक्त की.
हमास नेता और ईरान के विदेश मंत्री ने की बातचीत
हमास ने एक बयान में कहा, फिलिस्तीनी हमास नेता इस्माइल हानियेह और ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने 22 अक्टूबर की देर रात एक कॉल में गाजा में इजरायल के "क्रूर अपराधों" को रोकने के तरीकों पर चर्चा की.
डच पीएम और फ्रांसीसी राष्ट्रपति करेंगे इजरायल का दौरा
डच प्रधानमंत्री मार्क रूट और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने घोषणा की है कि वे अगले सप्ताह इजरायल का दौरा करेंगे.
"गाजा में सैन्य ऑपरेशन में लगेंगे कई महीने"
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट का कहना है कि गाजा में सेना के ऑपरेशन में "एक, दो या तीन महीने लग सकते हैं, लेकिन अंत में कोई हमास नहीं रहेगा".
योव गैलेंट इजरायली एयरफोर्स ऑपरेशन कमांड और कंट्रोल सेंटर की ब्रीफिंग में ये बात कही. उन्होंने कहा..."आईडीएफ (इजरायल रक्षा बलों) को कोई नहीं रोक पाएगा. यह गाजा में हमारा आखिरी युद्धाभ्यास ऑपरेशन होना चाहिए, इसका सीधा सा कारण यह है कि इसके बाद कोई हमास नहीं रहेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)