Home Photos Javed Akhtar : दर्द-ए-डिस्को, रॉक एंड रोल सहित 7 सुपरहिट गाने, जिसपर लोग खूब झूमे
Javed Akhtar : दर्द-ए-डिस्को, रॉक एंड रोल सहित 7 सुपरहिट गाने, जिसपर लोग खूब झूमे
Javed Akhtar b'day: जावेद अख्तर 2007 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मशहूर गीतकार जावेद अख्तर हुए 79 के, देखें इनके कुछ मजेदार और चुटकीले गानों की लिस्ट
Photo- IG/Farhan Akhtar
✕
advertisement
Javed Akhtar b'day: मशहूर गीतकार, स्क्रीनप्ले राइटर और कवि जावेद अख्तर ने बुधवार, 17 जनवरी को अपना 79वां जन्मदिन मनाया. एक गीतकार के रूप में जावेद अख्तर ने कई खूबसूरत और मधुर गाने लिखे हैं. जावेद अख्तर ने 2007 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.
उनके कई मशहूर गानों में 'कहां आ गए हम' और 'देखा एक ख्वाब' (सिलसिला), 'तुम को देखा तो ये ख्याल आया' (साथ-साथ), 'एक लड़की को देखा' (1942: ए लव स्टोरी), 'संदेश आते हैं' (बॉर्डर), और राधा कैसे ना जले (लगान) जैस गाने शामिल हैं. 'दर्द-ए डिस्को' से लेकर कई ऐसे गाने डांस के लिए हिट रहे लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वो जावेद अख्तर ने लिखा है....
इस लिस्ट में पहला गाना "दर्द-ए-डिस्को" है. यह गाना 2007 की फिल्म 'ओम शांति ओम' का है और इसे सुखविंदर सिंह, निशा मैस्करेनहास और अन्य ने गाया था. यह गाना शाहरुख खान पर फिल्माया गया था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और यह सुपर हिट रहा.
Photo- IG/Farhan Akhtar
इस लिस्ट में दूसरा गाना है- "खइके पान बनारस वाला". यह गाना भला किसने नहीं सुना होगा. किशोर कुमार का यह गाना 1978 में आया. ये सॉन्ग फिल्म "डॉन" का है. इस गाने में अमिताभ बच्चन और जीनत अमान सहित अन्य कलाकार हैं. फिल्म का संगीत आनंदजी और कल्याणजी ने तैयार किया था. यह गाना भी हिट रहा, आज तक यह गाना सभी पीढ़ियों का पसंदीदा गाना है.
Photo- IG/Farhan Akhtar
तीसरा सबसे मजेदार गाना है- "सेनोरिटा". यह गाना 2011 में आया. फिल्म "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" का है. इसे अभय देयोल, फरहान अख्तर, रितिक रोशन, मारिया और डेल मार फर्नांडीज ने गाया था. संगीत शंकर, एहसान और लॉय द्वारा तैयार किया गया था. इस जोशीले गाने को ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर पर फिल्माया गया है.
Photo- IG/Farhan Akhtar
इस लिस्ट का चौथा गाना है- "पिछले सात दिनों में". यह गाना 2008 में आई फिल्म "रॉक ऑन" का है. इसे फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और ल्यूक केनी पर फिल्माया गया है. फरहान ने गाना गाया, जावेद ने गीत लिखे और शंकर, एहसान और लॉय ने संगीत तैयार किया.
Photo- IG/Farhan Akhtar
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस लिस्ट का पांचवां सबसे मशहूर गाना है- "रॉक एन रोल सोनिये". इस गाने में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और किरण खेर जैसे कलाकार शामिल हैं. यह 2006 की फिल्म "कभी अलविदा ना कहना" से है. महालक्ष्मी अय्यर, शान और शंकर महादेवन ने इस ट्रैक को गाया है. संगीत शंकर, एहसान और लॉय का है.
Photo- IG/Farhan Akhtar
छठा गाना है- "इट्स द टाइम टू डिसको". यह 2003 की फिल्म "कल हो ना हो से है." इसे केके, लॉय मेंडोंसा, शान और वसुंधरा दास ने गाया है. इस गाने को शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है.
Photo- IG/Farhan Akhtar
इस लिस्ट का सातवां और आखिरी गाना है- "वा वा वूम". यह गाना 2023 की फिल्म द "आर्चीज" से है. इसे जावेद ने लिखा है और संगीत शंकर, एहसान और लॉय ने दिया है. गाने में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना और युवराज मेंदा शामिल हैं. इसे तेजस ने गाया है.
Photo- X/Azmi Shabana
बाकी जावेद अख्तर के सदाबहार गाने बहुत हैं, जिसकी लिस्ट नहीं बनाई जा सकती लेकिन उनमें से कुछ ये रहे- 'कहां आ गए हम', 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए', 'तुम को देखा तो ये ख्याल आया', 'एक लड़की को देखा', 'संदेशे आते हैं', और 'राधा कैसे ना जले'जैसे गाने शामिल हैं.