भारत की दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने 20 साल के करियर के बाद आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारत की स्टार झूलन गोस्वामी ने पुष्टि की थी कि 24 सितंबर को लॉर्ड्स में उनका अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.
झूलन गोस्वामी ने अपने अंतिर मैच में दो विकेट झटके और इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया ने आखिरी मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से जीती.
2002 में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ गोस्वामी का करियर उसी टीम के खिलाफ खत्म हुआ. 20 सालों में, अनुभवी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट की दुनिया में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपना नाम बनाया है और साथ ही भारत में महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाजी में क्रांति ला दी. उनके रिटायरमेंट के दिन की कुछ यादगार तस्वीरें हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)