काशी में मंगलवार सुबह हॉट एयर बैलून शो और बोट फेस्टिवल की शुरुआत हुई. इस मौके पर 10 बैलून ने सेंट्रल हिंदू स्कूल कैंपस से उड़ान भरी. जिसके बाद काशी का आसमान सतरंगी हो गया. ये बैलून गंगा पार करके प्राचीन घाटों और मंदिरों का एरियल व्यू का दर्शन कराते हुए चंदौली तक गए. इनमें 30 देशी-विदेशी पर्यटकों ने सैर की. इतना ही नहीं 1500 फीट की ऊंचाई से गंगा घांट और काशी विश्वनाथ के भी दर्शन हुए. दरअसल, वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार, 17 जनवरी से 4 दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही बोट फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोः ट्विटर)</p></div>

हॉट एयर बैलून शो से वाराणसी से चंदौली के बीच पूरा आसमान रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलूंस से सराबोर हो गया

(फोटोः ट्विटर)

बैलून काशी से चंदौली तक गए.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

बैलून ने 1500 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

बैलून फेस्टिवल के अलावा बोट फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया.

(फोटोः ट्विटर)

बोट रेस में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो काशी के स्थानीय नाविक हैं. इनके नाम हैं- नाविक सेना, नौका सवार, भागीरथी सेवक, घाट रक्षक, गंगा वाहिनी, जल योद्धा, गंगा लहरी, गंगा पुत्र, काशी लहरी, गौमुख दैत्य, काशी रक्षक, और जल सेना. वहीं इन सभी टीमों को पाइंट हासिल करने के लिए हर दिन एक-दूसरे से मुकाबला करना होगा. विजेता टीम को 1.75 लाख रुपए का इनाम मिलेगा.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 जनवरी तक 4 दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हॉट एयर बैलून की सैर के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.  हर बैलून में 30 लोग यात्रा करेंगे. जबकि रस्सी से बंधे बैलून में एक दिन में 300 पर्यटक शिव नगरी काशी को निहार सकेंगे. 

(फोटोः क्विंट हिंदी)

पर्यटक को 500 रुपए में पूरे 45 मिनट तक हॉट एयर बैलून राइड कराया जा रहा है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

काशी के आसमान में बैलून की छटा देखने लोग अपनी छतों पर पहुंच गए.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

बैलून फेस्टिवल में हॉट एयर बैलूंस उड़ाने की जिम्मेदारी 10 विदेशी और 2 देसी पायलटों के को दी गई है. UK से 5 और बाकी USA, कनाडा, स्पेन-पोलिश, जापान और भारत से एक-एक पायलट हैं.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ये  हॉट एयर बैलूंस से ली गई काशी की तस्वीर है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

वाराणसी से चंदौली के बीच पूरा आसमान रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलूंस से आसमान सतरंगी हो गया.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ये दूसरी बार है जब पर्यटन विभाग वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. इससे पहले साल 2021 में इसका आयोजन किया गया था जिसमें विदेश के आठ और भारत के छह पायलटों ने हिस्सा लिया था.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT