IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) धार्मिक यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए काशी विश्वनाथ के साथ मां विंध्यवासिनी के दर्शन कराने के लिए टूर पैकेज लेकर आई हैं. यह ट्रेन टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात के लिए हैं. इस टूर पैकेज का नाम Kashi & Maa Vindhyavasini Darshan (SCBSR11) रखा गया है. इस टूर पैकेज में वाराणसी और विंध्याचल का एरिया कवर होगा और यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा, इस टूर पैकेज की यात्रा हर गुरुवार को होगी.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज में यात्री थर्ड एसी और स्लीपर में यात्रा करेंगे. हर गुरुवार दुर्ग से टूर पैकेज की शुरुआत होगी. इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, ट्रेन टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
किराया 6235 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू
इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो एक से 3 लोगों के ग्रुप के लिए कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 8500 रुपये से शुरू है जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 6400 रुपये से शुरू है. वहीं, 4 से 6 लोगों के ग्रुप के लिए कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 8330 रुपये से शुरू है जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 6235 रुपये से शुरू है.
IRCTC Tour Package: बुकिंग कैसे करें
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन करा सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)