Home Photos 'सत्या' से 'गणपतराव भोसले' तक...मनोज बाजपेयी के दमदार किरदार
'सत्या' से 'गणपतराव भोसले' तक...मनोज बाजपेयी के दमदार किरदार
सत्या हो या राजनीति या ओटीटी पर आई फैमिली मैन मनोज ने अपने दमदार अभिनय से किरदारों में जान डाल दी है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मनोज बाजपेयी के दमदार किरदार
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
✕
advertisement
मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल यानी की आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में कोई गॉडफादर न होने के बाद भी मनोज बाजपेयी ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है. बाजपेयी एक ऐसे स्टार हैं, जिनके नाम से फिल्में चलती हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में ऐसी जगह बनाई है, कि उनके सामने अच्छे-अच्छे एक्टर्स फीके पड़ जाते हैं. अपने इस लंबे करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. उनके 55वें जन्मदिन पर, एक नजर उनके बेहतरीन किरदारों पर...’
3 जुलाई 1998 को 'सत्या' रिलीज हुई थी. जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर बनी थी. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्मों की सूची में विशेष मानी जाती है. मनोज ने डॉन भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया था, जिसने अपने विरोधियों का खात्मा कर दिया और वो समंदर किनारे आकर चिल्लाता है- मुंबई का किंग कौन, भीखू म्हात्रे. इस दमदार सीन और मूवी ने मनोज बाजपेयी को स्टार बना दिया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
फिल्म 'शूल' में मनोज बाजपेयी ने एक ऐसे ईमानदार पुलिस अफसर का रोल निभाया, जिसका गुस्सा उसका सबकुछ बर्बाद कर देता है
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पिंजर में मनोज बाजपेयी का किरदार भी खूब यादगार रहा. बदला लेने के लिए हिंदु लड़की को किडनैप करने वाले इस रोल के लिए मनोज बाजपेयी ने नेशनल अवॉर्ड जीता था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
राजनीति में वीरेंद्र प्रताप का किरदार कर मनोज बाजपेयी ने फैंस को हैरान कर दिया. राजनीति का डायलॉग करारा जवाब मिलेगा आज भी फेमस है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने पिता की मौत का बदला लेने वाले सरदार खान के रोल में मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
'अलीगढ़’ में मनोज बाजपेयी का रोल, उनके करियर के सबसे मुश्किल रोल में से एक था. जिसमें उन्होंने एक गे प्रोफेसर का किरदार निभाया था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के रोल में खूब जमे थे.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
भोसले फिल्म में गणपतराव भोसले के किरदार के लिए मनोज बाजपेयी ने नेशनल अवॉर्ड जीता.