Home Photos Mizoram Result: CM- डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों को भी मिली हार- क्या रहा BJP का हाल?
Mizoram Result: CM- डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों को भी मिली हार- क्या रहा BJP का हाल?
Mizoram Election Result 2023: जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने सेरछिप सीट 2,982 वोट से जीत दर्ज की.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Mizoram में CM, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री हारे, जानें क्या रहा BJP का हाल?
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मिजोरम विधानसभा चुनावों (Mizoram Election Result 2023) का रिजल्ट सामने आ गया है. ZPM ने शानदार बहुमत हासिल कर सत्ता पर कब्जा कर लिया है. 40 विधानसभा सीटों वाली मिजोरम में ZPM ने 27, MNF ने 10 सीटें हासिल की है. वहीं, बीजेपी दो और कांग्रेस एक सीट पर ही जीत सकी. मिजोरम चुनाव में सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री चुनाव हार गए हैं.
मुख्यमंत्री जोरमथांगा अपनी सीट नहीं बचा सके. वे ZPM प्रत्याशी लालथनसांगा से हार गए.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
यही हाल डिप्टी सीएम तावंलुइया का भी रहा. वे भी तुइचांग सीट से चुनाव हार गए. यहां भी ZPM का उम्मीदवार लालथनसांगा ने जीत दर्ज की है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने सेरछिप सीट 2,982 वोट से जीत दर्ज की. लालदुहोमा को 8,314 वोट मिले, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 5,332 वोट मिले.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
MNF उम्मीदवार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आर. लालथंगलियाना साउथ तुईपुई सीट से ZPM उम्मीदवार जेजे लालपेखलुआ से हार गए हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आइजवाल पश्चिम-2 की सीट पर लालंघिंगलोवा ने जीत हासिल की है. वहीं, ग्रामीण विकासमंत्री लालरुआतकिमा चुनाव हार गए हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
BJP उम्मीदवार के ह्रामो ने पलक विधानसभा क्षेत्र में अपने MNF प्रतिद्वंद्वी के टी रोखाव को 1,241 वोटों से हराया.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
बीजेपी उम्मीदवार के बेइचुआ ने सैहा विधानसभा सीट पर अपने MNF प्रतिद्वंद्वी एचसी लालमलसावमा जसाई को 616 वोटों से हराया.