Home Photos शाह से चिराग तक, मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार|Photos
शाह से चिराग तक, मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार|Photos
PM नरेंद्र मोदी को 71 अन्य मंत्रियों के साथ नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में तीसरी बार शपथ दिलाई गई थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
शाह से चिराग तक, मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपना तीसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है. सोमवार (10 जून) शाम को मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा हो जाने के मंगलवार (11 जून) से मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. एस. जयशंकर ने विदेश, अश्विनी वैष्णव ने रेल और सूचना एवं प्रसारण, भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. आइए तस्वीरों में देखते हैं मोदी सरकार के मंत्रियों के चार्ज लेने की एक झलक
रालोद (RLD) के जयंत चौधरी ने मंत्रालयों का बंटवारा होने के अगले दिन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का पदभार संभाला.
(फोटो: PTI)
किरन रिजिजू को एक बार फिर केंद्रीय मंत्रियों में जगह दी गई है. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभाला, उनके स्वागत में एल मुरुगन, अर्जुन राम मेघवाल और प्रल्हाद जोशी मौजूद थे. इससे पहले के 2021-2023 के कार्यकाल में कानून मंत्री रह चुके हैं.
(फोटो: PTI)
बीजेपी सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला.
(फोटो: PTI)
बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला.
(फोटो: PTI)
अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभालने को मिले हैं. भारतीय रेल को देश की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत रीढ़ के रूप में माना और उन्होंने रेलवे की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
(फोटो: PTI)
एस. जयशंकर ने एक बार फिर विदेश मंत्री के कार्यभार संभाला. उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद, चीन सीमा विवाद आदि पर निपटने की बात कही और कहा कि पिछले 10 साल में बहुत काम हुए हैं, पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय जन केंद्रित मंत्रालय बन गया है.
(फोटो: PTI)
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. चिराग ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा "पीएम मोदी ने मुझे खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है, और इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगा. "
(फोटो: X/@iChiragPaswan)
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनवाल ने बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
रक्षा राज्य मंत्री के रूप में संजय सेठ को कार्यभार संभालने का मौका मिला है.
(फोटो: PTI)
जितेंद्र सिंह ने पीएमओ कार्यालय विभाग, जन संवाद और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संस्कृति मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाया है... पिछले 10 वर्षों में संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम किया है, जिससे भारत की नई पहचान बनी है."
(फोटो: X/@@gssjodhpur)
एक बार फिर अमित शाह ने गृह मंत्री का कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए दिखाई दिए. उनके साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और जाधव प्रतापराव गणपतराव भी नजर आए.
(फोटो: PTI)
रवनीत सिंह मंत्री पद संभालने के बाद फेसबुक पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ठईश्वर की कृपा और बीजेपी के मुझ पर विश्वास से मैंने केंद्रीय रेल विभाग राज्य मंत्री का पद ग्रहण किया, मुझे विश्वास है कि मैं इस जिम्मेदारी का पूरी शिद्दत से निभाऊंगा." लुधियाना में चुनावी हार के बावजूद बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू को मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
( फोटो : फेसबुक/रवनीत सिंह बिट्टू)
कृषि भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल ने पंचायती राज के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
सूचना और प्रसारण (I&B) के राज्य मंत्री के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
BJP सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कानून और न्याय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
(फोटो: PTI)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय मंत्रालों में बिजली मंत्रालय का कार्यभार संभालने को मिला है.
(फोटो: PTI)
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.