Home Photos UP: 'मोटो जीपी भारत' रेस का आयोजन,CM योगी पहुंचे,मार्को बेजेची बने विजेता-Photos
UP: 'मोटो जीपी भारत' रेस का आयोजन,CM योगी पहुंचे,मार्को बेजेची बने विजेता-Photos
MotoGP Bharat 2023: ट्रॉफी वितरण से पूर्व सीएम योगी ने मोटो जीपी की मुख्य रेस का किया अवलोकन
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
सीएम योगी ने भारत मोटो जीपी के विजेता मार्को बेजेची को प्रदान की ट्रॉफी Photos
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को 'मोटो जीपी भारत' के अंतिम दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में मोटो जीपी की मुख्य रेस का अवलोकन किया और रेस में विजयी रहे इटैलियन राइडर मार्को बेजेची को प्रतियोगिता की ट्रॉफी भी प्रदान की. सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'मोटो जीपी भारत' के अंतिम दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में मोटो जीपी की मुख्य रेस का अवलोकन किया.
फोटो- क्विंट हिंदी
सीएम योगी के साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.
फोटो- क्विंट हिंदी
योगी आदित्यनाथ ने रेस में विजयी रहे मार्को बेजेची को प्रतियोगिता की ट्रॉफी भी प्रदान की.
फोटो- क्विंट हिंदी
रेस खत्म होने के बाद सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने पोडियम एरिया में शीर्ष 3 राइडर्स को ट्रॉफी प्रदान की. विनर ट्रॉफी को भारत के नक्शे के आकार का बनाया गया था.
फोटो- क्विंट हिंदी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रेस का अवलोकन करने के लिए गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे और कुछ देर रेस के अंतिम क्षणों का लुत्फ उठाया.
फोटो- क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रविवार सुबह ही सीएम योगी ने मोटो जीपी से जुड़े ऑर्गेनाइजर्स और स्टेक होल्डर्स को भारत में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल के अयोजन को लेकर प्रोत्साहित किया था.
फोटो- क्विंट हिंदी
मोटो जीपी का अयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है.
फोटो- क्विंट हिंदी
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के वर्ल्ड क्लास ट्रैक पर पावरफुल बाइक्स के शोर के बीच वीआईपी लाउंज के सेकंड फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सीएम योगी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के रोमांचकारी आखिरी लम्हों का लुत्फ उठाया.
फोटो- क्विंट हिंदी
22 सितंबर से हो रहे 'मोटो जीपी भारत' इवेंट के तहत विभिन्न रेस का आयोजन किया जा चुका है.
फोटो- क्विंट हिंदी
मोटो जीपी की मुख्य रेस 21 लैप में पूरी हुई. हर लैप्स में ड्राइवर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला.