ADVERTISEMENTREMOVE AD

Yogi Adityanath Temple: अयोध्या के पास बना योगी मंदिर,सुबह-शाम होती है आरती

Yogi Adityanath Temple: मंदिर का निर्माण करने वाले प्रभाकर मौर्या पेशे से एक यूट्यूबर और योगी प्रचारक है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अयोध्या (Ayodhya) से कुछ किलोमीटर की दूरी पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath Temple) का मंदिर बनवाया गया है. प्रभाकर मौर्या (Prabhakar Maurya) नाम के एक शख्स ने इस मंदिर का निर्माण करवाया और इसका नाम 'श्री योगी मंदिर' (Shree Yogi Mandir) रखा है. यहां योगी आदित्यानाथ की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है और सुबह-शाम आरती भी की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह मंदिर अयोध्या से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर भरतकुंड के करीब पुरवा गांव में बनाया गया है. अपने आप को योगी प्रचारक बताने वाले प्रभाकर मौर्या नाम के शख्स ने इस मंदिर में न केवल सीएम की प्रतिमा बल्कि पूजा-अर्चना और भोग लगाने की व्यवस्था भी कर रखी है.

प्रभाकर मौर्या का दावा है कि जिस दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया था उसी दिन इस मंदिर की भी आधारशिला रखी गई थी यह मंदिर इसी साल सावन के महीने में बनकर तैयार हुआ है.

Yogi Adityanath Temple: मंदिर का निर्माण करने वाले प्रभाकर मौर्या पेशे से एक यूट्यूबर और योगी प्रचारक है.
प्रभाकर मौर्या का कहना है कि उनका संकल्प था कि जो भी भगवान राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण करवाएगा वह उनका मंदिर बनवाएगा.

प्रभाकर मौर्या पेशे से एक यूट्यूबर और योगी प्रचारक है. मौर्या ने यूपी चुनाव में योगी के समर्थन में कई गाने भी गाए हैं. साथ ही मौर्या का दावा है कि उनके यूट्यूब चैनल से जो पैसे आते हैं उनसे वह गौ सेवा करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें