भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को एक सदी से ज्यादा हो गया है. दादासाहेब फाल्के द्वारा राजा हरिश्चंद्र (Raja Harishchandra) 1913 में भारत को पहली फिल्म मिली ये मूक फीचर फिल्म थी. इसके बाद कई फिल्मों ने दर्शकों को लुभाया. भारतीय कलाकारों द्वारा किए गए अभिनय ने भारतीय दर्शकों का दिल भी जीता और कई बार दिल भी तोड़ा. हर फिल्म कलाकार का सपना है कि वो ऑस्कर के लिए नामांकित हो. अबतक 13 भारतीय फिल्मों को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया है जिसमें एन एनकाउंटर विद फेसेस (An Encounter With Faces), लगान (Lagaan), गांधी (Gandhi), मदर इंडिया (Mother India), स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) और भी कई मूवी शामिल हैं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)</p></div>

साल 1979 में बनी 'एन एनकाउंटर विद फेसेस' को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में अनाथालय में रह रहे बच्चों के जीवन को दिखाया गया है.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

लगान भारतीय किसानों पर में बनी ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. 74 वें अकादमी पुरस्कारों में पहली सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में "लगान" को शामिल किया गया था. 

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

लाइफ ऑफ पाई साल 2012 में बनी मूवी यान मार्टेल उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म ने करीब 609 मिलियन डाॅलर का कारोबार किया था. लाइफ ऑफ पाई को 83 वें ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल गानों के लिए के लिए नामांकित किया गया था.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

1983 में भारत ने पहला ऑस्कर जीता. जिसमें भानु अथैया ने फिल्म "गांधी" में "सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन" के लिए गोल्डन ट्रॉफी मिली. फिल्म महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित है.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

74 वें अकादमी पुरस्कार में लिटल टेररिस्ट को भी नोमिनेट किया गया. इस मूवी को बेस्ट लघु सबजेक्ट के लिए चुना गया था.  

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निर्देशक महबूब खान द्वारा निर्देशित फिल्म मदर इंडिया साल 1957 में बनी थी. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए 30 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. 

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

साल 2008 में बनी स्लमडॉग मिलियनेयर ने 2009 में  भारतीय फिल्म को 3 ऑस्कर जीतकर दिए. पहला पुरस्कार 'बेस्ट साउंड मिक्सिंग' के लिए रेसुल पुकुट्टी को मिला. इसके बाद एआर रहमान और गुलज़ार को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए दो पुरस्कार मिले.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

1978 में 50वें अकादमी पुरस्कारों में, ईशु पटेल की "द बीड गेम" को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया था.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

"द क्रिएशन ऑफ वूमैन" को 33वें अकादमी पुरस्कार में नामांकित हुई.फिल्म को बेस्ट शॉर्ट सब्जेक्ट (लाइव एक्शन) कैटेगरी में प्रदर्शित किया गया.

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

41 वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म श्रेणी में फली बिलिमोरिया की "द हाउस दैट आनंद बिल्ट" शामिल थी. ये कहानी भारत के नागपुर शहर में एक उड़िया व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. 

(फोटो: अलटर्ड बाय क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT