ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन सेना के बीच हाल में हुई झड़प की नहीं हैं ये तस्वीरें और वीडियो

चीन ने ये वीडियो भारत और चीन के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद जारी किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-चीन (India China) सेना के बीच झड़प की दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का एक सैनिक दूसरे घायल सैनिक की मदद करता दिख रहा है. तस्वीरें और वीडियो ऐसे समय में शेयर किए जा रहे हैं, जब तवांग (Tawang) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच की खबरें आई हैं.

दावा क्या है: तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 100 भारतीय सैनिक इस झड़प में मारे गए हैं. वहीं वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीनी सैनिक इस झड़प में घायल हो गए हैं.

चीन ने ये वीडियो भारत और चीन के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद जारी किया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

चीन ने ये वीडियो भारत और चीन के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद जारी किया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: चीन की सरकार के नियंत्रण में काम करने वाली मीडिया ने दोनों तस्वीरों और वीडियो को नवंबर 2021 में शेयर किया था. चीन के मुताबिक, ये विजुअल 2020 के है, जब गलवान में दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हुई थी.

इन दावों पर एक-एक करके नजर डालते हैं.

हमने तस्वीरें से जुड़े सच का पता कैसे लगाया?: हमने रूसी सर्च इंजन Yandex पर तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें 7 नवंबर 2021 को Reddit पर पोस्ट की गई एक वायरल तस्वीर मिली.

  • तस्वीर का टाइटल था, ''Indian and Chinese soldiers clash at Galwan Valley, June 2020'' (अनुवाद: भारत-चीन सेनाओं के बीच जून 2020 में गलवान वैली में हुई झड़प)

  • यहां से क्लू लेकर, हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें Shen Shiwei नाम के एक पत्रकार का एक ट्वीट मिला, जिसमें यही तस्वीरें थीं. इनके अकाउंट को 'चीनी सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त पत्रकार' के तौर पर लेबल किया गया है.

  • ट्वीट के मुताबिक, ये तस्वीरें गलवान की हैं और जून 2020 की है, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों की जान गई थी.

  • हमें हॉन्ग कॉन्ग में स्थित चीनी मीडिया ऑर्गनाइजेशन South China Morning का 9 सितंबर 2020 का एक वीडियो मिला, जिसमें भी पहली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

चीन ने ये वीडियो भारत और चीन के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद जारी किया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

वीडियो कब का है? : कीवर्ड सर्च करने पर, हमें NBC News पर एक क्लिप मिली, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. ये क्लिप 19 फरवरी 2021 को पब्लिश हुई थी.

चीन ने ये वीडियो भारत और चीन के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद जारी किया था.

रिपोर्ट का लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/NBC News)

रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को चीन की सरकारी प्रसारण सेवा ने जारी किया था, जिसमें 2020 में हुई भारत-चीन सेना के बीच झगड़ा दिख रहा है.

हमें वीडियो का लंबा वर्जन चीनी मीडिया ऑर्गनाइजेशन Global Times पर भी मिला. इसमें झड़प को लेकर चीनी सेना के बयान के साथ-साथ चीनी सैनिकों के मारे जाने की जानकारी भी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ है तवांग में?:

  • अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों में झड़प की घटना हुई है.

  • इस घटना के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा है कि ''किसी भी भारतीय सैनिक की मौत नहीं हुई है".

निष्कर्ष: साफ है कि एक तस्वीर 2020 की है और दूसरी तस्वीर और वीडियो दोनों 2021 से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये विजुअल 2020 में गलवान में हुई झड़प के हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×