इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Eng vs Pak Test Series) में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड ने तीनों टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास भी रचा. कराची में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया जहां इंग्लैंड ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया. रावलपिंडी में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 74 रन से और दूसरा टेस्ट 26 रन से जीता था. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट इतिहास में पहली बार क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने करियर का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खेला. जानिए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुई सीरीज का हाल.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: ट्विटर/ICC)</p></div>

इंग्लैंड के मैच जीतने के बाद बेन डकेट और बेन स्टोक्स मैदान के बाहर जाते हुए. स्टोक्स 35 और डकेट 82 पर नाबाद रहे.

(फोटो: ट्विटर/ICC)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट इतिहास में पहली बार क्लीन स्वीप किया.

(फोटो: ट्विटर/DineshKarthik)

पाकिस्तान पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया.

(फोटो: PTI)

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 74 रन, दूसरा टेस्ट 26 रन और तीसरा और आखिरी टेस्ट 8 विकेटों से मैच को अपने नाम किया.

(फोटो: ट्विटर/ICC)

तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए. इंग्लैंड ने जवाब में 354 रन बनाए. दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 216 रन बनाकर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड को सिर्फ 167 रनों का लक्ष्य दिया.

(फोटो: ट्विटर/ICC)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान और इंग्लैंड  के बीच ये 89वां टेस्ट मैच था. पाकिस्तान ने 21 मैच और इंग्लैंड ने 29 जीते हैं. 39 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

(फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पाकिस्तान में खेला गया ये 27वां टेस्ट मैच था. अबतक इंग्लैंड ने पांच और पाकिस्तान ने चार मैच जीते हैं, और 8 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.

(फोटो: ट्विटर)

हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ सीरीज और दूसरे-तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया. ब्रूक ने दूसरे मैच की दोनों पारियों में 117 रन बनाए वहीं तीसरे मैच में 111 रन बनाए.

(फोटो: ट्विटर)

स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 11 टेस्ट खेले हैं. नौ मैचों में इंग्लिश टीम को जीत मिली और सिर्फ दो टेस्ट में हार का सामना किया है.

(फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. करियर की आखिरी टेस्ट पारी में अजहर अली बिना खाता खोले इंग्लैंड के जैक लीच का शिकार बने.

(फोटो: ट्विटर/Angelo69Mathews)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT