ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान का नया 'बवंडर',अबरार अहमद ने पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के 7 विकेट लिए

Abrar Ahmed टेस्ट डेब्यू पर 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज बन गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने अपना जलवा बिखेरा है. डेब्यू मुकाबला खेलते हुए बॉलर अबरार अहमद ने अपनी स्पिन के जरिए इंग्लैंड के शुरुआती सात विकेट झटक लिए. अबरार ने मुकाबले के पहले दिन यानी कि शुक्रवार को जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. बता दें कि अबरार अहमद दाएं हाथ के लेग-स्पिनर हैं और उन्होंने इस पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 वर्षीय अबरार अहमद अपने टेस्ट डेब्यू पर पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज बन गए हैं.

0

इंग्लैंड ने तीसरे सत्र की शुरूआत में पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (00) और अब्दुल्ला शफीक (14) के विकेट झटके. खराब रोशनी की वजह से खेल 10 ओवर पहले ही रोक दिया गया.

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अबरार ने इंग्लैंड के पहले 7 विकेट लिए थे और एक वक्त के लिए ऐसा लग रहा था कि वह 10 विकेट लेने के बेहद करीब है, लेकिन दूसरे छोर से महमूद के प्रभावशाली प्रदर्शन ने गेंदबाज को उपलब्धि हासिल करने से रोक दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×