ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG vs PAK T20 WC Final: पाक की बल्लेबाजी फेल, इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य

England vs Pakistan T20 World Cup 2022 Final: पारी में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pak vs Eng) के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल (T20 World Cup Final) मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों अब तक एक-एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं और दूसरे खिताब की जंग मेलबर्न में जारी है. पाकिस्तान की पारी खत्म हो गई और टीम ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की पारी के हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर फेंकने आए बेन स्टोक्स ने ने पहली ही गेंद नो बॉल फेंक दी लेकिन पाक इसका फायदा नहीं उठा सका. पहले ओवर से 8 रन बने. 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर सिर्फ 16 रन था. चौथे ओवर में रन गति बढ़ाने की कोशिश हुई और 12 रन बने लेकिन पांचवां ओवर शुरू होते ही इंग्लैंड ने पहला झटका दे दिया. यहां मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो गए. रिजवान के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हैरिस ने खराब बैटिंग की. वे हर बॉल पर मारने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन कामयाब नहीं हो रहे थे. 8 रन के नीजि स्कोर पर हैरिस 8वें ओवर में आउट हो गए. अब कप्तान बाबर आजम और शान मसूद बल्लेबाजी कर रहे थे.

10वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68 रन था. 11वें ओवर में टीम ने रनगति बढ़ाने की कोशिश और इस ओवर से 16 रन बटोर लिए, लेकिन अगले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम 32 रन के नीजि स्कोर पर आउट हो गए.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर फंस गई. 13वें ओवर में इफ्तिकार अहमद 6 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए. ये पाक का चौथा विकेट गिरा था. 14.3 ओवर में पाकिस्तान के 100 रन पूरे हुए और 15 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 106 रन था. यहां रन गति बढ़ाने की जरूरत थी तो 18वें ओवर में शान मसूद 38 रन बनाकर और 19वें ओवर में शादाब खान 20 रन के नीजि स्कोर पर आउट हो गए. 19 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 131 रन था. आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन बनाए और इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×