Home Photos संसद सुरक्षा चूक: 4 आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत, पांचवा आरोपी ललित भी गिरफ्तार
संसद सुरक्षा चूक: 4 आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत, पांचवा आरोपी ललित भी गिरफ्तार
Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर गुरुवार, 14 दिसंबर को संसद का माहौल गर्म रहा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Parliament: संसद से 14 MP निष्कासित, 4 आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत- Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
संसद में सुरक्षा (Parliament Security Breach) की चूक मामले को लेकर गुरुवार, 14 दिसंबर को संसद का माहौल गर्म रहा. लोक सभा और राज्यसभा, दोनों में विपक्ष का हंगामा और नारेबाजी जारी रही. इस हंगामे के बीच लोक सभा में 13 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया तो वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में भी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रयान को पूरे सत्र के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पांचवें आरोपी ललित झा को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले गिरफ्तार चारों आरोपियों पर UAPA लगाया गया है. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इन 4 आरोपियों की 7 दिन की पुलिस हिरासत दे दी है. तस्वीरों में देखिए इस मामले में गुरुवार को क्या कुछ घटा ?
अदालत ने चार आरोपियों को गुरुवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों- सागर शर्मा, मनोरंजन, नीलम आजाद और अमोल शिंदे को पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) हरदीप कौर के सामने पेश किया था.
(फोटो- पीटीआई)
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
(फोटो- पीटीआई)
यह तस्वीर सागर शर्मा की है, जिसे पुलिस अदालत में पेश करने के बाद ले जा रही है
(फोटो- पीटीआई)
संसद के अंदर विपक्षी नेताओं ने सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की मांग की. राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया.
(फोटो- पीटीआई)
लोकसभा में विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा था. हंगामे के बीच इस सदन में 13 सांसदों को निलंबित किया गया.
(फोटो- पीटीआई)
लोकसभा में पहले 5 कांग्रेस सांसदों को सस्पेंड किया गया और फिर 9 विपक्षी सांसदों को. हालांकि बाद में एक सांसद का सस्पेंशन वापस ले लिया गया क्योंकि वे आज लोकसभा में पहुंचे ही नहीं थे. इसके बाद विपक्ष ने संसद के बाहर अपना विरोध जताया
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो- पीटीआई)
13 दिसंबर को दो युवक कलर स्मोक लेकर लोकसभा के दर्शक दीर्घा से कूदकर अंदर पहुंच गए थे. लोकसभा के फुटेज में आरोपी डेस्क पर छलांग लगाते दिखे. वहीं संसद के बाहर एक युवक और एक महिला ने नारेबाजी की और कलर स्मोक का इस्तेमाल किया
(फोटो- पीटीआई)
संसद सुरक्षा उल्लंघन के एक दिन बाद, गुरुवार को इमारत के अंदर और उसके आसपास कड़े कदम उठाए गए
-(फोटो- पीटीआई)
राज्यसभा ने निलंबित टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें उनके आचरण को जांच और जांच के लिए विशेषाधिकार समिति को भेजा गया जिसकी रिपोर्ट तीन महीने के अंदर सौंपी जाएगी.
Vijay Verma
संसद में हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
-(फोटो- पीटीआई)
सदन में इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भविष्य में, सभी सांसदों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है"
(फोटो- पीटीआई)
राज्यसभा 15 दिसंबर 2023 तक के लिए स्थगित कर दी गई है तो वहीं लोक सभा शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.