Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'मणिपुर की महिलाओं के साथ देश,मिलकर समाधान निकालेंगे': लोकसभा में PM मोदी| Photos

'मणिपुर की महिलाओं के साथ देश,मिलकर समाधान निकालेंगे': लोकसभा में PM मोदी| Photos

No Confidence Motion: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान INDIA गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p> लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दिया जवाब</p></div>
i

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार, 10 अगस्त को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक तरफ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. पीएम ने कांग्रेस को भी आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है. अपने भाषण के दौरान पीएम ने 2024 लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत से जीत का दावा भी किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर भी अपनी बात रखी. पीएम ने कहा कि देश मणिपुर के साथ खड़ा है, निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न ही भारत की अर्थ जगत की ताकत का पता है."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हैं, वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं. इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "इस बार अधीर बाबू का क्या हाल हो गया. उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

पीएम मोदी ने कहा कि "किसी भी देश के जीवन में, इतिहास में एक समय ऐसा आता है जब वो पुरानी बंदिशों को तोड़कर एक नई ऊर्जा के साथ, नए उमंग के साथ, नए सपनों के साथ, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए कदम उठा लेता है. 21वीं सदी का ये कालखंड भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर है. ये समय बहुत महत्वपूर्ण है."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

पीएम मोदी ने आगे कहा कि "मेरा मानना है कि विपक्ष को एक वरदान मिला है, कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला होगा. एक उदाहरण तो मैं हूं. मेरे खिलाफ क्या क्या किया गया लेकिन मैं बड़ा ही होता गया."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

मोदी ने कहा विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं. उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत हासिल करने में कई दशक लग गए हैं. तमिलनाडु में आखिरी बार 1962 में जीत हासिल हुई थी. तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं 61 साल से कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात के लोगों ने कांग्रेस को कहा है नो कॉन्फिडेंस. 35 साल से त्रिपुरा के लोग कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि "28 साल से ओडिशा के लोग कांग्रेस को कह रहे हैं नो कॉन्फिडेंस. नागालैंड में कांग्रेस की आखिरी जीत 1988 में हुई थी, यहां के लोग भी 25 सालों से कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. दिल्ली, आंध्रप्रदेश और बंगाल में एक भी विधायक नहीं हैं."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनको (विपक्ष) जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा. लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो 'I' पिरो दिए. पहला 'I' 26 दलों का घमंड और दूसरा 'I' एक परिवार का घमंड. खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

प्रधानमंत्री मोदी ने INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है. इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि हमने विपक्ष को कहा आओ मणिपुर पर चर्चा करो, लेकिन इनमें साहस नहीं था, इरादा नहीं था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "अदालत के फैसले के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया और उसमें बहुत परिवारों को मुश्किल हुई है. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए, जो अक्षम्य हैं. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही है, मैं देश के सभी नारगिकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा. मणिपुर फिर एक बार नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया. विपक्षी सांसदों ने मणिपुर को लेकर पोस्टर भी दिखाए.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT