Home Photos PM मोदी को रोबोट ने सर्व की चाय, देखिए गुजरात की साइंस सिटी की तस्वीरें
PM मोदी को रोबोट ने सर्व की चाय, देखिए गुजरात की साइंस सिटी की तस्वीरें
PM Narendra Modi: वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
गुजरात साइंस सिटी में रोबोट के साथ पीएम मोदी का डे आउट
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार, 27 सितंबर को गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी में रोबोटिक्स गैलरी का दौरा किया. वाइब्रेंट गुजरात समिट (Gujarat) के 20 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रोबोटिक्स गैलरी के साथ अपने डे आउट की तस्वीरों को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
इस फोटो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में रोबोट द्वारा परोसी गई एक कप चाय का भी आनंद लिया." इस फोटो में एक रोबोट पीएम मोदी को चाय परोसता हुआ दिख रहा है.
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
इस फोटो को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा, "रोबोटिक्स गैलरी में डीआरडीओ रोबोट, माइक्रोबॉट्स, एक कृषि रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट और बहुत कुछ प्रदर्शित किया गया है. इन आकर्षक प्रदर्शनों के माध्यम से, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण और रोजमर्रा की जिंदगी में रोबोटिक्स की परिवर्तनकारी शक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है."
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
इस तस्वीर में प्रधानमंत्री गैलरी में रोबोटों का अवलोकन करते नजर आएं.
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
पीएम मोदी ने यह तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, "सुबह का कुछ समय गुजरात साइंस सिटी के आकर्षक आकर्षणों को देखने में बिताया. शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से हुई, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है."
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
डायनासोर की यह तस्वीर साझा कर पीएम मोदी ने लिखा, "सूक्ष्म पैदल मार्ग रास्ते में विविध अनुभव प्रदान करते हैं. यह पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर मूल्यवान सबक प्रदान करता है. कैक्टस गार्डन, ब्लॉक प्लांटेशन, ऑक्सीजन पार्क और अन्य आकर्षणों का भी दौरा करें."
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी ने इस शिखर सम्मेलन की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान की थी.
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
यह शार्क टनल है,जिसमें शार्क प्रजातियों की विविध श्रृंखला को दिखलाया गया है.
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
इस टनल से गुजरने पर आपको समुद्री जीवन के पारिस्थितिकी तंत्र का अनुभव होगा.
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
यह एक्वेटिक गैलरी की तस्वीर है. जिसमें जलीय जैव विविधता और समुद्री जीवन को दिखाया गया है.
(फोटो: पीएम नरेंद्र मोदी/ एक्स)
एक्वेटिक गैलरी हमारे जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नाजुक लेकिन गतिशील संतुलन पर प्रकाश डालता है.