ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने नहीं कहा, ''छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया नुकसान''

Fact Check: छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के एक वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर किया जा रहा गलत दावा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद बोल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में बीजेपी सरकार की वजह से नुकसान हुआ है.

क्या है वीडियो में?: वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं, ''छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के होने का सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को और नौजवानों को उठाना पड़ा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल के आखिर में कई राज्यों समेत छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं. ऐसे में कई यूजर्स ये वीडियो शेयर कर रहे हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो एडिटेड है.

  • असल में पीएम मोदी ने रायपुर की एक रैली में कहा था कि "जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से यहां के लोगों को नुकसान हुआ है."

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो के 7वें और 8वें सेकेंड के बीच एक जंप कट दिख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कि यहां पर दो हिस्सों को जोड़ा गया है.

  • इसे ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च की मदद से छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की रैली से जुड़े कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया.

  • इससे हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में बताया गया था. जहां रायगढ़ जिले में पीएम मोदी ने एक जनसभा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से क्लू लेकर हमने पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर जाकर इस जनसभा से जुड़े कीवर्ड के साथ सर्च किया.

  • हमें 14 सितंबर को अपलोड किया गया वो पूरा भाषण मिला, जिसका हिस्सा वायरल हो रहा है. वीडियो का टाइटल था, ''रायगढ़ रैली में पीएम मोदी ने बताया- क्या है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की पहचान?''

  • इस वीडियो के 42वें सेकेंड में पीएम मोदी कहते हैं, ''छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी सरकार के होने का बहुत बड़ा नुकसान (कुछ सेकेंड के लिए रुकते हैं)...जब से बीजेपी सरकार गई जब से ये लोग बैठे हैं...सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है. मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इसके बाद पीएम मोदी बोलते हैं, ''केंद्र की बीजेपी सरकार बीते 9 वर्षों में देश भर के गरीब परिवारों को करीब 4 करोड़ घर दे चुकी है. हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को भी पीएम आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले, लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां छत्तीसगढ़ के गरीबों के पक्के घर नहीं बनने दे रही है.''

  • वीडियो में आगे पीएम मोदी कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भी दिखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के किन-किन हिस्सों को जोड़ा गया है?:

  • इस वीडियो के 42वें सेकेंड से शुरू होने वाला हिस्सा जहां पीएम मोदी बोलते हैं, ''छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी सरकार के होने का बहुत बड़ा नुकसान'' से लेकर 47वें सेकेंड तक

  • और फिर बीच के 13 सेकेंड का वीडियो हटाकर वीडियो के 1 मिनट से शुरू होने वाले हिस्से को जोड़ा गया है. यहां पीएम बोलते हैं, ''सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है. मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है.''

  • बीच का 17 सेकेंड का वो हिस्सा हटा दिया गया है जहां पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलते हैं, ''जब से बीजेपी सरकार गई जब से ये लोग बैठे हैं'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि पीएम मोदी की जनसभा का वीडियो एडिट कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×