Home Photos "UP में डबल इंजन की सरकार में बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ"- पीएम नरेंद्र मोदी
"UP में डबल इंजन की सरकार में बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ"- पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह को संबोधित किया
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी.
फोटो- PTI
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttar Pradesh Global Investors Summit) के चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 7-8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा. चारों तरफ अपराध, दंगे, छीना-झपटी की खबरें आती रहती थी. उस दौरान अगर कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता, लेकिन आज देखिए लाखों-करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है.
तस्वीरों में देखिए चौथे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में पीएम मोदी ने और क्या- क्या कहा.
पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो रहे हैं. इन बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप कल्चर, रेड कार्पेट कल्चर बन गया है. वहीं इन वर्षों में यूपी में क्राइम कम हुआ तो बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है. और बीते 7 वर्षों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है.
फोटो- PTI
पीएम मोदी ने आगे कहा, आज उत्तर प्रदेश वो राज्य है, जहां देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं. वहीं इस प्रदेश में देश की पहली रैपिड ट्रेन चल रही है.
फोटो- PTI
नरेंद्र मोदी ने कहा, आज आप दुनिया में कहीं भी जाएं, भारत को लेकर अभूतपूर्व सकारात्मकता दिख रही है. हर देश, भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर आश्वस्त है, भरोसे से भरा हुआ है. आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है, लेकिन आज पूरी दुनिया, भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है.
फोटो- PTI
पीएम मोदी ने कहा, अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक नए निवेश से लोग बचते हैं, लेकिन आज भारत ने ये धारणा भी तोड़ दी है. आज दुनियाभर के इन्वेस्टर्स को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्टेबिलिटी पर पूरा भरोसा है.
फोटो- PTI
नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह को संबोधित करते हुए कहा, हमने यूपी में जीवन जीने में आसानी (Ease of living) और व्यापार करने में आसानी (Ease of doing business) पर समान बल दिया है. डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी, किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने आगे कहा, पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी. एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक भागदौड़ करनी पड़ती थी. अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है. जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी.
फोटो- BJP/ X
नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी, आज उनको भी पूछ रहा है, जिनको पहले किसी ने नहीं पूछा. शहरों में जो हमारे रेहड़ी-पटरी वाले भाई बहन होते हैं, उनके बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा. हमारी सरकार इन लोगों के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आई,. और अब तक देश भर के रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.
फोटो- BJP/ X
पीएम मोदी ने आगे कहा, यूपी में भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य है. आज देश का हर व्यक्ति वाराणसी और अयोध्या आना चाहता है. हर दिन लाखों लोग इन स्थानों पर दर्शन के लिए आ रहे हैं. इस कारण यूपी में छोटे एंटरप्रेन्योर, एयरलाइन्स कंपनियों, होटल, रेस्टोरेंट वालों के लिए अभूतपूर्व अवसर बन रहे हैं.
फोटो- BJP/ X
नरेंद्र मोदी ने कहा, 2025 में कुंभ मेले का आयोजन भी होने वाला है. ये भी यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. आने वाले समय में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में यहां बहुत बड़ी संख्या में रोजगार बनने वाले हैं.
फोटो- BJP/ X
पीएम मोदी ने कहा, अभी कुछ दिन पहले किसानों के मासीहा चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' देने का सौभाग्य मिला. उत्तर प्रदेश की धरती के बेटे चौधरी साहब का सम्मान करना, देश के करोड़ों मजदूरों व करोड़ों किसानों का सम्मान है.