ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने नहीं कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को स्वार्थी, अधूरा है वीडियो

प्रियंका गा्ंधी भाषण में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की तारीफ कर रही हैं, पर वायरल वीडियो में अधूरा हिस्सा ही दिखाया गया है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के छत्तीसगढ़ के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि प्रियंका ने कांग्रेस नेताओं को स्वार्थी और पॉवर का भूखा बताया.

वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी को ये सच बोलने की वजह से कांग्रेस कार्यालय में माफी मांगनी पड़ी.

यही दावा करते अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, ये वीडियो एडिटेड है.

21 सितंबर को दिए इस भाषण के असली वीडियो में प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की तारीफ करती दिख रही हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गूगल पर दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस पूरे भाषण का वीडियो मिला.

  • वीडियो 22 सितंबर को अपलोड किया गया था, इसमें प्रियंका छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए 'महिला समृद्धि सम्मेलन' में भाषण देती दिख रही हैं.

  • वीडियो का सीधा प्रसारण यानी लाइव स्ट्रीमिंग 21 सितंबर को कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाषण में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 16:20 मिनट पर शुरू होता है. यहां प्रियंका कहती हैं, ''आप सभी ने अक्सर सोचा होगा कि लोग सत्ता के पीछे बहुत भागते हैं, खासकर नेता बहुत भागते हैं. और मैंने अपने अनुभव में ऐसे कई लोगों को देखा है. ऐसे कई लोग हैं जो केवल सत्ता के लिए उत्सुक हैं. वे महत्वाकांक्षी हैं और वे अपना सम्मान बढ़ाने के लिए सत्ता की लालसा रखते हैं, वे धन इकट्ठा करना चाहते हैं और वे बड़े महल बनाते हैं. यह एक प्रकार के नेता हैं. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो यहां से काट दिया गया है. जबकि पूरे वीडियो में प्रियंका आगे कहती हैं '' "लेकिन दूसरे प्रकार के नेता भी हैं, जो सत्ता चाहते हैं ताकि वे उस शक्ति के माध्यम से लोगों के लिए अच्छा कर सकें. और मैं आज गर्व से कह सकती हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व इस प्रकार का है. वे सभी के कल्याण के लिए सत्ता का उपयोग करते हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, प्रियंका गांधी का अधूरा वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को स्वार्थी बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×