Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग जारी है. लोगों में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से ही कतारों खड़े दिखे. राजस्थान के अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे और कई दिग्गज नेता वोट डालने पहुंचे. इस दौरान, सीएम गहलोत वोट डालने से पहले अपने परिवार जनों से आशीर्वाद लेने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा- "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने की जिम्मेदारी गर्व से निभाई."
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वोट डालने से पहले अपने परिवार के साथ सरदारपुरा स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे. इस दौरान पूजा-पाठ किया और माथे पर तिलक लगवाया.
अशोक गहलोत ने परिवार के साथ की फोटो शेयर करते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा-"विजय तिलक ! आज मतदान के दिन जनाशीष की कामना से परिजनों के साथ विधिवत पूजन किया. तिलक, पुष्प व अनुष्ठानों द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान हेतु मंगल कामना की."
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद वैभव गहलोत की पत्नी हिमांशी गहलोत के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत स्याही लगी उंगली दिखाती हुई.
(फोटो-PTI)
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी नेता वसुंधरा राजे वोटिंग से पहले मंदिर में पूजा करने पहुंचीं.
(फोटो-सोशल मीडिया)
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद स्याही को दिखाती दिखीं.
(फोटो-PTI)
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डालने पहुंचे. परिवार सहित लाइन में लगकर उन्होंने वोट डाला.
(फोटो-PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गजेंद्र सिंह शेखावत मतदान के बाद ट्विटर पर लिखा- "राजस्थान विधानसभा चुनाव में सपरिवार मतदान कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने की जिम्मेदारी गर्व से निभाई."
फोटो-X
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इससे पहले पायलट बालाजी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
फोटो-X
राजस्थान बीजेपी के नेता सतीश पूनिया वोट डालने पहुंचे. सतीश पूनिया ने वोट डालने जाने से पहले ट्विटर पर लिखा-"प्रदेश में सुशासन की सरकार और बेहतर भविष्य के लिए मतदान जरूर करें."
(फोटो-PTI)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी अपना मतदान करने पहुंचे.
(फोटो-PTI)
बीजेपी लीडर और राजसमंद से सांसद दिया कुमारी वोट डालने के बाद साइन दिखाती हुई.
(फोटो-PTI)
बीजेपी सांसद पीपी चौधरी राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए.