Home Photos Ramadan 2024: रमजान पर दिल्ली की जामा मस्जिद से मीना बाजार तक सजी दुकानें | Photos
Ramadan 2024: रमजान पर दिल्ली की जामा मस्जिद से मीना बाजार तक सजी दुकानें | Photos
Ramadan 2024: देशभर में मंगलवार, 12 मार्च को पहला रोजा रखा जा रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Ramadan 2024: रमजान पर दिल्ली की जामा मस्जिद से मीना बाजार तक सजी दुकानें | Photos
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Ramadan 2024: मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान(Ramjan) की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में मंगलवार, 12 मार्च को पहला रोजा रखा जा रहा है. रमजान की आमद पर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. बाजारों में खजूर, टोपी, तसबीह के साथ फल, सेंवई, सूतफेनी (लच्छे), ड्राई फ्रूट्स, डबल रोटी की बिक्री शुरू हो गई है.
तस्वीरों में देखिए रमजान को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) और मीना बाजार में कैसी चहल-पहल है.
दिल्ली में रमजान की खासी रौनक है. मीना बाजार को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया है.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
सोमवार शाम को मीना बाजार में खास रौनक देखने को मिली. पूरा बाजार रौशनी से जगमगा रहा था.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
पहले रोजे से पहले बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
दिल्ली में रोजे से पहले सजी खाने-पीने की दुकानें.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
पुरानी दिल्ली का मशहूर कबाब तैयार करता एक दुकानदार.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रमजान के दौरान इफ्तारी पर चांदनी चौक बाजार खजूरों से गुलजार दिखा. रमजान में ज्यादातर लोग रोजा खजूर खाकर ही तोड़ते हैं. बता दें खजूर से इफ्तार की शुरुआत करने को इस्लाम में सुन्नत माना जाता है.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
चांदनी चौक बाजार में शीरमाल की भी काफी वेराइटी है.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित जामा मस्जिद.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
रमजान पर जामा मस्जिद कैंपस में चहल-पहल देखने को मिली.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
सोमवार, 11 मार्च को चांद दिखने के साथ रमजान की शुरुआत हुई है. मंगलवार को पहला रोजा रखा जा रहा है.
(फोटो- शोएब सलमानी/क्विंट हिंदी)
11 और 12 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है. हालांकि, चांद दिखने पर तारीख में बदलाव हो सकता है.