पोती कात्यायनी का पहला केक कटिंग राबड़ी देवी और लालू यादव ने मिल कर करवाया. वहीं तेजस्वी यादव तस्वीर में बेटी को केक खिलाते दिखे.
फोटो: X/ yadavtejashwi
बेटी के ग्रैंड पार्टी में राजश्री काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं, वहीं तेजस्वी यादव काला कुर्ता पहने नजर आए. तेजस्वी यादव ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "बिटिया कात्यायनी को प्रथम जन्मदिवस पर शुभाशीष और अनंत प्यार"
फोटो: X/ yadavtejashwi
आरजेडी नेता और चाचा तेजप्रताप यादव भी भतीजी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
फोटो: X/TejYadav14
इस पार्टी में पूरा यादव कुटुंब शामिल रहा. तेजस्वी यादव की बेटी के जन्मदिन पर कई बड़े चेहरे और नेता भी इस पार्टी में पहुंचे और कात्यानी को आशीर्वाद दिया.
फोटो: X/TejYadav14
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तेजप्रताप यादव ने कात्यायनी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया 'एक्स' पर शेयर कर लिखा, आज मेरी प्यारी बिटिया कात्यायनी की प्रथम जन्मदिन पर इतना प्यार आशिर्वाद देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद."
फोटो: X/TejYadav14
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने ही पोती का नाम 'कात्यायनी' रखा था. ऐसा इसलिए क्योंकि उसका जन्म नवरात्र के छठे दिन हुआ था, जिस दिन मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की पूजा होती है.
फोटो: X/ yadavtejashwi
पिछले साल 9 दिसंबर को तेजस्वी और राजश्री की शादी की दूसरी सालगिरह पर लालू परिवार नेआंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-पाठ करवाया था. वहीं कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी हुआ.
फोटो: X/ yadavtejashwi
उस उत्सव में लालू यादव और उनके दोनों बेटों ने भी अपने बाल मुडंवाए थे.