Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
विदेश मंत्री एस. जयशंकर सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे.
मास्को में आतंकी हमला, 60 की मौत
IPL में दो मैच होंगे. पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच और दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता में होगा.
बिहार के रूपौली से JDU विधायक बीमा भारती ने पार्टी छोड़ RJD का दामन थामा
बिहार से एक बड़ी खबर आई है. जेडीयू विधायक बीमा भारती ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और RJD में शामिल हो गयी हैं. बीमा भारती पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं. अभी वो पूर्णिया के रुपौली से विधायक हैं. माना जा रहा है कि जेडीयू कोटे से मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज थीं. मीडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने कहा है कि वो पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. अगर RJD ने मौका दिया तो वो चुनाव लड़ेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, पार्टी मुख्यालय में PM मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बड़े नेता मौजूद
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पूर्व नेता राजीव कुमार ठाकुर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और ED कस्टडी को दिल्ली HC में चुनौती दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और निचली अदालत द्वारा 22 मार्च को पारित रिमांड के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार उनकी कानूनी टीम का कहना है कि दिल्ली HC में दायर याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है.
हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया.