Home Photos SA vs IND 1st Test: भारत की करारी हार, अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से दी मात| Photos
SA vs IND 1st Test: भारत की करारी हार, अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से दी मात| Photos
South Africa vs India, 1st Test: भारतीय टीम दो पारियों में भी उतना रन नहीं बना सकी जितना दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी में बनाया
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
भारतीय टीम को पहले टेस्ट में मिली हार, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रनों के अंतर से हराया
फोटो- PTI
✕
advertisement
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम (Indian Team) को पहले टेस्ट मैच में पारी और 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए थे. इसके बाद खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाकर 163 रनों की बढ़त हासिल की. पहली पारी में 163 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई.
आइए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की कहानी तस्वीरों में आपको बताते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में पारी और 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
फोटो- PTI
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 245 रन बनाए थे.
फोटो- PTI
पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. केएल राहुल के 101 रनों के शतकीय पारी, और कोहली के 38 रनों के स्कोर के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर पैर नहीं जमा पाया.
फोटो- PTI
रबाडा ने पहली पारी में 5 तथा नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट हासिल किए.
फोटो- PTI
भारतीय टीम के पहली पारी के बाद खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाकर 163 रनों की बढ़त हासिल की.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने 185 रनों की शतकीय और मार्को जानसन के 84 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.
फोटो- PTI
भारतीय टीम की तरफ से बुमराह ने पहली पारी में 5 और सिराज ने 2 विकेट हासिल किया. शार्दुल, प्रसिद्ध और अश्विन के खाते में एक- एक विकेट गया.
फोटो- PTI
पहली पारी में 163 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ पहले पारी के स्कोर से ही 32 रन पीछे रह गई. दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली.
फोटो- PTI
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 28 रन बनाते ही रिकॉर्ड सातवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले विराट के नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के पास संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक (छह बार) दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था.