ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट में पहली जीत

IND vs AUS Test Match: भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

INDW Vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया है. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत है. दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 219 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की बढ़त हासिल की. भारत की ओर से पहली पारी में दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 78 रन की पारी खेली.

इसके बाद दोबारा बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 261 रन पर सिमट गई. इस तरह से भारत को 74 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×