केरल और झारखंड (Kerala vs Jharkhand) के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला फिर से चला. संजू ने केरल के लिए 72 रन बनाए वहीं ईशान ने झारखंड के लिए 132 रनों की ताबरतोड़ पारी खेली. केरल ने पहली पारी में 475 रन बनाए. इसके जवाब में झारखंड की टीम 340 रनों पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में 15 दिसंबर 2022 को केरल 60 रन पर 1 है.
इसी बीच अर्जुन तेंदुकर (Arjun Tendulkar) ने गोआ से अपना डेब्यू किया है. अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की पारी खेली. साथ ही गोआ के लिए सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. 1998 में सचिन तेंदुकर (Sachin Tendulkar) ने भी अपने डेब्यू में शतकीय पारी खेली थी. गोआ ने पहली पारी में 547 रन बना दिए और राजस्थान 15 दिसंबर 2022 तक 245 पर 6 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)