Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन, धोनी, सहवाग...रिटायरमेंट के बाद क्या कर रहे ये 10 भारतीय खिलाड़ी

सचिन, धोनी, सहवाग...रिटायरमेंट के बाद क्या कर रहे ये 10 भारतीय खिलाड़ी

Mahendra Singh Dhoni: धोनी की कुल संपत्ति लगभग $113 मिलियन जो इंडियन करंसी में 846 करोड़ रुपये है.

सुजीत कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय&nbsp;क्रिकेट टीम के कप्तानों में&nbsp;महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कप्तान.</p></div>
i

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कप्तान.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और भी कई ऐसे खिलाड़ी जो इंटरनेशनल खेलों से अलविदा ले चुकें हैं. पर अभी भी इनकी लोकप्रियता बरकरार है. सभी के ये सवाल रहते हैं कि आखिरकार उनके पसंदीदा खिलाड़ी क्रिकेट के बाद और क्या कर रहे हैं? अशोक डिंडा (Ashok Dinda) जो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज थे इन दिनों राजनीति में अपना आगाज कर चुके हैं. वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujrat Chunav 2022) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ रोड शो में लगे हुए हैं. विनोद कांबली (Vinod Kambli Financial Crisis) की बात करें तो ये इन दिनों आर्थिक तंगी से परेशान हैं.

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान रह चुके हैं. अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी कई उद्योगों में निवेश करके एक नए करियर की शुरुआत की है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

अशोक डिंडा क्रिकेट के बाद भारतीय राजनीति में अपना सफर शुरू कर चुके हैं. पश्चिम बंगाल से बीजेपी ने डिंडा को मोयना सीट से टिकट दिया था. तेज गेंदबाज अशोक डिंडा पश्चिम बंगाल विधान सभा के सदस्य हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

हरभजन सिंह इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव में रोड शो कर रहे हैं. हरभजन ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के रोड शो में हिस्सा लिया. हरभजन राज्य सभा के सदस्य भी हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ईशान्त शर्मा ने 18 साल की उम्र में ही अपना इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर शुरू किया था. कपिल देव के बाद 100 टेस्ट में खेलने वाले ईशांत शर्मा एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं. हाल ही में गेंदबाज ईशांत शर्मा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दिल्ली के तेज गेंदबाजों के सलाहकार के रूप में नजर आए. 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सुरेश रैना कुछ खास एक्टिव नहीं नजर आते. रैना और उनकी पत्नी मिलकर "Maate" कंपनी के ऑनर हैंं जो बेबी केयर ब्रांड कंपनी में डील करती है. इससे रैना की सलाना इनकम करोड़ो की है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोबिन उथप्पा भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. IPL से कमाई की बात करें तो उथप्पा ने अबतक करीब 81 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसके अलावा वो कई विज्ञापनों में भी देखने को मिलते हैं. रोबिन ने भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी और विकेट कीपरिंग की है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

क्रिकेट इतिहास में सचिन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. सचिन भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित हैं. संन्यास के बाद भी इन दिनों तेंडुलकर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं हाल ही में उन्होनें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली. साथ ही सचिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संन्यास के बाद भी सहवाग की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. इन दिनों वीरेंद्र सहवाग अपनी कंपनी VS by Sehwag के जरिए कमाई कर रहे हैं. ये कंपनी एक्टिववेयर और स्पोर्ट्सवेयर का काम करती है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

विनोद कांबली भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इन दिनों कांबली को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उनको सह्याद्री उद्योग समूह ने नौकरी का प्रस्ताव दिया है. 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जहीर खान को उनकी गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है. इनको नकल बॉल का अविष्कारक भी कहा जाता है. जहीर भारतीय क्रिकेट के मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे. जहीर इन दिनों खासकर क्रिकेट में कमेंट्री करते नजर आते हैं. 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT