ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ishan Kishan के दोहरे शतक ने 8 रिकॉर्ड बनाए, बिहार में उनके पिता ने क्या कहा?

Ishan Kishan Double Century: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI में 210 रनों की पारी खेली.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक कहावत है कि जिंदगी आपको बार-बार मौके देती है, ये आपके ऊपर है कि आप उन मौकों को कितना भुना पाते हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) के मामले में ये कहावत भी फीकी लगती है क्योंकि उन्होंने अपने मौके को ऐसे भुनाया कि अब उन्हें टीम से बाहर करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में चोटिल होने के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे थे. इसलिए ईशान किशन को खेलने का मौका मिल गया. ईशान किशन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सीधा दोहरा शतक जड़ दिया.

ईशान ने मात्र 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और अपनी पूरी पारी में 210 रन बनाए. ईशान की ये पारी किसी करिश्मे से कम नहीं थी. शिखर धवन पहले विकेट के रूप में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और किशन ने मिलकर 290 रनों की साझेदारी कर डाली और भारत को एक विशाल लक्ष्य की तरफ अग्रसर कर दिया.

कई रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम

  • अपने दोहरे शतक के साथ ही ईशान ने कई रिकॉर्डस भी अपने नाम किए.

  • ईशान सबसे तेज 150 रन बनाने वाले भारतीय बन गए.

  • ईशान सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने.

  • ईशान दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 24 साल की उम्र में कर दिखाया है.

  • ईशान की 210 रन की पारी बांग्लादेश में सबसे बड़ा व्यक्तिगत ODI स्कोर है.

  • ईशान और विराट कोहली ने मिलकर बांग्लादेश में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी ODI साझेदारी की.

  • विराट कोहली और किशन ने290 रन की पार्टनरशिप की.

  • ईशान ने पुरुष ODI का 9वां दोहरा शतक जड़ा

  • ईशान किशन दोहरा शतक जड़ने के बाद सहवाग, सचिन, क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए.

0

ईशान ने अपनी पारी खत्म होने के बाद ट्वीट करके लिखा कि 'कैसा महसूस कर रहा हूं, ये शब्दों में नहीं बता सकता...ये पारी हमेशा मेरे दिल में रहेगी'. उन्होंने पारी के बाद बोला कि अगर वे आउट न होते तो 300 रन बना देते. ऐसा बिल्कुल संभव था क्योंकि उन्होंने अपना दोहरा शतक 35वें ओवर में ही पूरा कर लिया था.

ईशान के इस प्रदर्शन से खुश उनके पिता ने कहा कि 'उम्मीद है कि ईशान का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा'. उनके कोच भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि 'ईशान ने 2023 ODI विश्व कप के लिए टीम का मनोबल बढ़ाया'

ईशान के पास केवल 10 ODI और 21 T20I का अनुभव है. उनका ODI डेब्यू जुलाई 2021 में हुआ था. वे मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं. वे IPL में 75 मैच खेल चुके हैं. 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने वे झारखंड चले गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×