Home Photos PM मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया, पूजा-अर्चना में हुए शामिल| Photos
PM मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया, पूजा-अर्चना में हुए शामिल| Photos
पीएम मोदी ने इस मंदिर की आधारशीला साल 2015 में अपने दौरे के दौरान रखी थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
PM मोदी ने UAE के पहले हिंदू मंदिर 'BAPS' का किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें
फोटो- Altered By Quint Hindi
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूएई (UAE) की राजधानी अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को उद्घाटन किया. इसके साथ उन्होंने यहां विशेष पूजा अर्चना की. उद्घाटन के साथ ही इस मंदिर ने मिडिल ईस्ट के सबसे विशाल मंदिर होने का गौरव प्राप्त किया. पीएम मोदी ने इस मंदिर की आधारशीला साल 2015 में अपने दौरे के दौरान रखी थी. इस मंदिर को BAPS यानी कि "बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था" ने बनवाया है.
तस्वीरों में देखें BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन की झलकियां.
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई (UAE) की राजधानी अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर 'BAPS' का उद्घाटन किया.
फोटो- PTI
पीएम मोदी ने साधु- संतों के साथ पूजा- अर्चना कर मंदिर का उद्घाटन किया.
फोटो- PTI
पीएम मोदी ने इस मंदिर के आधारशीला साल 2015 में अपने दौरे के दौरान रखी थी.
फोटो- PTI
पीएम मोदी का स्वागत करते संत.
फोटो- PTI
मंदिर के पूजा के दौरान पीएम मोदी संतों के साथ.
फोटो- Narendra Modi/ X
BAPS मंदिर के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BAPS मंदिर के उद्घाटन के दौरान दुनिया भर के इस संस्थान के मंदिरों में एक साथ महा आरती हुई.
फोटो- स्क्रीनशॉट
BAPS का पूरा नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था है. रिपोर्टों के अनुसार इस संस्था के दुनिया भर में लगभग 1200 मंदिर बनाएं हैं.
फोटो- Narendra Modi/ X
BAPS हिंदू मंदिर अबू धाबी में 'अल वाकबा' नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है. इस मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत लगी है और यह पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर बना है.
फोटो- @DrSJaishankar/ X
अबू धाबी में बने BAPS हिंदू मंदिर में 12 पिरामिड की आकृति वाले गुंबद, 7 शिखर, 2 गुंबद, 410 स्तंभ या खंभे हैं. इस मंदिर की ऊंचाई 180 फीट, लंबाई 262 फीट और इसकी चौड़ाई 108 फीट है.
फोटो- @DrSJaishankar/ X
BAPS मंदिर 27 एकड़ जमीन पर फैला है. इसके निर्माण में 30,000 नक्काशीदार पत्थर के टुकड़े लगाए गए हैं. इस मंदिर की दीवारों पर 250 से ज्यादा कहानियों को मूर्तियों के द्वारा समझाया गया है. इस मंदिर का बाहरी भाग राजस्थान से लाए गए 15,000 टन गुलाबी बलुआ पत्थर से बनाया गया है.
फोटो- @DrSJaishankar/ X
मंदिर का निर्माण पूर्णतः भारतीय शैली में हुआ है. वहीं इस मंदिर परिसर में बच्चों के लिए कक्षाएं, प्रदर्शनी केंद्र और खेल के मैदान भी बनाए गए हैं.