(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मंदिर, तीसरा कार्यकाल और गारंटी: UAE में क्या बोले PM मोदी? किन मुद्दों पर हुई संधि? Photos
PM मोदी ने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद"
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार, 13 दिसंबर को राजधानी अबुधाबी पहुंचे. UAE पहुंचने पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया. राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने UAE में 'अहलान मोदी' (हैलो मोदी) कार्यक्रम में 65 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 21 वीं सदी में भारत और UAE की रिश्ता नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आज यूएई भारत की तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भारत यूएई के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.
इससे पहले दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, समेत कई अन्य मुद्दों पर हस्ताक्षर हुए.
तस्वीरों के जरिए जानें 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में PM मोदी ने क्या- क्या कहा और दोनों देशों के बीच और किन- किन मुद्दों पर चर्चा हुई.