Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या जन्मदिन पर विराट रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड! फैंस की उम्मीदें हाई

क्या जन्मदिन पर विराट रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड! फैंस की उम्मीदें हाई

Virat Kohli Birthday: क्रिकेट के चेज मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं.

नसीम अख्तर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्या जन्मदिन पर विराट रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड! फैंस की उम्मीदें हाई</p></div>
i

क्या जन्मदिन पर विराट रचेंगे इतिहास, टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड! फैंस की उम्मीदें हाई

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार,5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर फैंस को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में कोहली से वनडे में 49वें शतक की उम्मीद होगी. कोहली पिछले तीन मैचों में से दो में बड़ा स्कोर करने के बाद उस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके, जिसके कारण कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में बनाए 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. आईए तस्वीरों में देखें कोहली,सचिन तेंदुलकर के किस रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं और तोड़ने वाले हैं.

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रविवार,5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है. इस खास अवसर पर फैंस को 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में कोहली से वनडे में 49वें शतक की उम्मीद होगी.

फोटो- BCCI/X

विराट कोहली पिछले तीन मैचों में से दो में बड़ा स्कोर करने के बाद उस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके, जिसके कारण कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में बनाए 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए.

फोटो- BCCI/X

हालांकि कोहली ने एशिया में सबसे तेज 8000 रन पूरा करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट ने 159 पारियों में आठ हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि सचिन को यह आंकड़ा पार करने में 188 पारियां लगी थी.

फोटो- BCCI/X

विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए. सचिन ने 7 बार एक कैलेंडर ईयर में हजार से ज्यादा रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 8 बार यह कमाल किया.

फोटो- BCCI/X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विराट कोहली विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने 7 मैचों में 442 रन बनाएं हैं जिनमें एक शतक और चार अर्ध शतक शामिल हैं. 

फोटो- BCCI/X

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 88 तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी उसे शतक में तब्दील नहीं कर सके.

फोटो- BCCI/X

विराट कोहली यदि रविवार,5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में शतक लगाते हैं तो वह एक दिवसीय क्रिकेट में मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 49 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

फोटो- BCCI/X

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT