ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: शमी, विराट, रोहित... भारत ने रचा इतिहास तो इन खिलाड़ियों ने बनाए 8 रिकॉर्ड

IND vs SL, World Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी श्रीलंकाई टीम 55 रनों पर सिमट गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

0,0,1,0,1,0,0- ये किसी क्लास टेस्ट में बैकबेंचर के आए नंबर नहीं हैं, बल्कि ये श्रीलंका के बल्लेबाजों का स्कोर है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में बनाया है.

भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी श्रीलंकाई टीम 55 रनों पर सिमट गई. बुमराह ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लेकर शुरुआत की और इसके बाद सिराज ने लाइन से 3 विकेट ले लिए. इससे पहले कि श्रीलंका संभल पाता, मोहम्मद शमी आ गए और देखते ही देखते पूरी पारी को समेट दिया. उन्होंने इस विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट हॉल पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की इस महाजीत के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में तो सीट पक्की हो ही गई, साथ में कई रिकॉर्ड्स भी बने. हम आपको एक-एक कर प्वाइंट्स में बताते हैं कि टीम इंडिया ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए.

  • 1. भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया. ODI विश्व कप इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है.

  • 2. ODI विश्व कप इतिहास में ऑवर ऑल ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था.

  • 3. अगर विश्व कप से बाहर भी देखें तो वनडे के इतिहास में भारत की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इसी साल जनवरी में श्रीलंका को 317 रन से हराया था, और अब फिर श्रीलंका को ही 302 रन से हराया है.

  • 4. मोहम्मद शमी ने भी आज के मैच में कमाल किया. उन्होंने 5 विकेट हासिल किए. इसी के साथ मोहम्मद शमी विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा 45 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. कमाल की बात तो ये है कि शमी ने ऐसा सिर्फ 14 पारियों में किया है. जहीर खान ने विश्व कप में 44 विकेट हासिल करने के लिए 23 मैच खेले, जबकि श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 विकेट हासिल किए.

0
  • 5. मोहम्मद शमी वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने कुल 4 बार ये कमाल किया है.

  • 6. बुमराह ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. जसप्रीत बुमराह विश्व कप में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए. इस मैच में सिराज और बुमराह दोनों ने अपनी पहली-पहली गेंद पर विकेट हासिल किए.

  • 7. एक खास रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम भी हो गया है. वनडे में दो बार 300 से ज्यादा रनों के अंतर से जीतने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं.

  • 8. एक रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम भी है. विराट ने सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर इयर में 1000 रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने इस साल 1000 रन भी पूरे कर लिए. हालांकि, अगर विराट शतक लगाते तो वे ODI में सचिन के सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते.

भारत का अगला मैच अब 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है और विराट कोहली का जन्मदिन भी उसी दिन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×