Home Photos उत्तराखंड में भारी बारिश,हिमाचल में फटा बादल, महाराष्ट्र-गुजरात में अलर्ट|Photos
उत्तराखंड में भारी बारिश,हिमाचल में फटा बादल, महाराष्ट्र-गुजरात में अलर्ट|Photos
IMD ने गुजरात के कई जिलों में अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
पंजाब: जालंधर में मानसून की बारिश के बीच स्कूली छात्र सड़क पार करते हुए.
फोटो- PTI
✕
advertisement
मानसून के दस्तक देने के साथ ही कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड में मानसून तेज है तो वहीं जम्मू-कश्मीर,पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में अभी भी बारिश जारी है. गुजरात के कई जिलों में तो भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है. भारत मौसम विज्ञान (IMD) ने कहा कि राज्य में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू के बाहरी इलाके में मानसून की बारिश के बाद परगवाल में चिनाब नदी के पास जलजमाव वाले इलाके से गुजरते लोग.
फोटो- PTI
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के चंद्रपुरी के पास भारी मानसूनी बारिश के कारण ब्लॉकड हुए हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है.
फोटो- PTI
महाराष्ट्र: रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन के बाद खोज और बचाव अभियान के दौरान NDRF कर्मी. अधिकारियों के अनुसार, घटना में कम से कम 22 लोग मारे गए.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हिमाचल प्रदाश: शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में बादल फटने के बाद वाहन मलबे में फंस गए.
फोटो- PTI
हिमाचला प्रदेश: शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में बादल फटने के बाद सड़क टूट गयी.
फोटो- PTI
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास भारी मानसूनी बारिश के कारण यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर जमा हुए मलबे से एक वाहन को निकाला जा रहा है.