ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में बारिश ने तोड़ा साल 2007 का रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में येलो अलर्ट

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बारिश से रविवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत मौसम विज्ञान (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार 09 अक्टूबर को 2007 के बाद से पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश (Rain in Delhi) हुई है. दिल्ली में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 74 मिमी की लगातार बारिश हुई, जिससे शनिवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम हो गया. जिससे दिन-रात के तापमान के अंतर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत 

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बारिश से रविवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'संतोषजनक' स्तर पर पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 54 दर्ज किया गया जो अच्छी श्रेणी में आता है.

इस बीच रविवार 09 अक्टूबर को एक ट्वीट में एक निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि, "पिछले 24 घंटों में हुई बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह अक्टूबर में सफदरजंग में बीते दशक में सबसे ज्यादा दर्ज की जाने वाली बारिश है. सफदरजंग वेधशाला दिल्ली का प्राथमिक मौसम केंद्र है.

महेश पलावत ने ट्वीट में लिखा कि, “दिल्ली सफदरजंग में 24 घंटे में 74 मिमी बारिश पिछले एक दशक के दौरान सबसे ज्यादा दर्ज की गई बारिश है. अगले दो दिनों तक हल्की बारिश जारी रह सकती है. लेकिन कम तीव्रता के साथ. 1954 में 01 अक्टूबर को रिकॉर्ड 172.7 मिमी का है.”

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा सहित आसपास के शहरों में भारी बारिश हो रही है.

आईएमडी के मुताबिक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, संभल, चंदौसी, जहांगीराबाद, खुर्जा, नरोरा, सहसवां, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, हाथरस, मथुरा और एटा प्रभावित हुए हैं.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम के बिगड़ने के संकेत के साथ देश के कई हिस्सों में यह अलर्ट जारी किया गया है. कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×