मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Podcast Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 क्या केजरीवाल की AAP राष्ट्रीय राजनीति में धमक पैदा करेगी?

क्या केजरीवाल की AAP राष्ट्रीय राजनीति में धमक पैदा करेगी?

क्या आम आदमी पार्टी की जीत के मायने सिर्फ दिल्ली तक सीमित हैं

वैभव पलनीटकर
पॉडकास्ट
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में धमाकेदार जीत दर्ज की और दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी को फिर करारी मात देने में कामयाब रही. जैसे ही आम आदमी पार्टी ने ये कारनामा किया तो पार्टी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लग गया, जिस पर हाथ जोड़े हुए अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा था राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ें.

ये साफ संकेत है कि पार्टी दिल्ली चुनाव जीतने के बाद अब दूसरे राज्यों में भी मजबूती के साथ पैर जमाने की कोशिश करेगी. लेकिन ये नया नहीं होगा, पहले भी आम आदमी पार्टी ऐसी कोशिश कर चुकी है, जिसमें वो नाकाम रही. लेकिन इस बार क्या आम आदमी पार्टी नए तरीके से कुछ अलग कर पाएगी?

कहने को तो दिल्ली का चुनाव त्रिकोणीय था लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी में माना जा रहा था. एक तरफ था आम आदमी पार्टी का गुड गवर्नेंस बिजली, पानी, स्कूल तो दूसरी तरफ बीजेपी ध्रुवीकरण का खुला खेल रही थी. बीजेपी की भारी भरकम इलेक्शन मशीनरी को एक छोटे से राज्य की पार्टी ने करारी पटखनी दे दी. आम आदमी पार्टी को 70 में 62 सीटें मिलीं. लेकिन क्या आम आदमी पार्टी की जीत के मायने सिर्फ दिल्ली तक सीमित हैं. क्या वो दूसरे राज्यों में अपनी पार्टी की पैठ बढ़ा सकते हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT