advertisement
वाल स्ट्रीट जर्नल की जिस रिपोर्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया है उसमें बताया गया है कि फेसबुक इंडिया ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं के भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ जानबूझकर एक्शन नहीं लिया. इसमें फेसबुक की भारत में टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जीक्यूटिव आंखी दास का भी खुलकर जिक्र किया गया है और बताया गया है कि कैसे उन्होंने खुद बीजेपी नेताओं को बचाने की कोशिश की.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह राजनीतिक संबंधों का भारत में फेसबुक की नीतियां लागू करने पर प्रभाव होता है. फेसबुक पर उठे इस विवाद पर बात करने के लिए आज बिग स्टोरी में सुनिए वरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता को जिनकी किताब 'द रियल फेस ऑफ फेसबुक इन इण्डिया', पिछले साल छपी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined