advertisement
स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जीवनी के कई अनछुए पहलु हैं.उनकी ज़िंदगी के उजले पक्ष से अधिकतर लोग वाकिफ़ हैं.हालांकि स्वामीजी के बेहद कष्ट और तकलीफ़ के दिनों के स्याह पक्ष से लोग कम ही परिचित हैं.आरम्भ के दिनों में भूखे रहकर उन्हें दिन गुजारना पड़ा.बेलूर मठ को कॉर्पोरेशन ने क्लब और शराब का अड्डा बताकर कॉमर्सियल टैक्स लगा दिया था.जब स्वामीजी विदेश से लौटकर भारत आए तो रूढ़िवादी हिंदुओं ने ही उनके सम्मान समारोह का बहिष्कार कर दिया था.
स्वामी जी के परिवार में अधिकांश वकील थे.परिवार में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति भी देखी गई .स्वामीजी जब डिप्रेस हो जाते थे तो उन्हें भी यह भय सताता था.स्वामीजी सन्यासी ज़रूर हो गए थे लेकिन अपनी मां का कष्ट उनसे देखा नहीं जाता था. उनसे उनका मोह था.जब उन्हें सूचना मिली कि चाचा ने कानूनी पेंच लगाकर मां को सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है तो वे खुद अदालत जाने का सुझाव मां को दिया.
वकील को मोटी फी चाहिए थी.स्वामीजी का हाथ खाली था. उन्होंने दक्षिणेश्वर मंदिर से कुछ राशि लेकर वकील को पहुंचाया था.वकील के घर तक पैदल जाना पड़ा था.स्वामीजी बीमार थे. हाई सुगर और पांव में सूजन भी था. लौटकर हांफ रहे थे कि रानी रासमणि के भांजे ने उन्हें चोर बताकर मंदिर से निकाल दिया था.
बीच में एकबार उचटकर वे कुछ साथियों के साथ बिहार के गया पहुंच गए थे. बौद्ध धर्म उन्हें अच्छा लगा था. रामकृष्ण परमहंस ने कहा था, देखना एक दिन वह फिर लौट आएगा. पानी, जल, नीर..कुछ भी बोलो..यह तो प्यास ही मिटाएगा.स्वामीजी फिर सनातन धर्म के प्रचार में लगे.
स्वामीजी नहीं चाहते थे कि उनके घर का कोई सदस्य अब वकील बने.हालांकि उनका भाई खेतड़ी नरेश से मदद लेकर बैरिस्टरी पढ़ने लंदन पहुंच गए थे. फिर जब वह भारत पहुंचा तो पता चला 39 साल की उम्र में स्वामीजी चिरनिद्रा में सो गए.
एक विदेशी महिला स्वामी विवेकानंद के करीब आकर बोली कि वो उनसे शादी करना चाहती है. इस तरह के आग्रह पर विवेकानंद बोले कि आखिर मुझसे ही क्यों? मैं तो एक सन्यासी हूं? औरत बोली कि मैं आपके जैसा ही गौरवशाली, सुशील और तेजोमयी पुत्र चाहती हूं और इसकी संभावना तभी है जब आप मुझसे विवाह करें.विवेकानंद बोले कि हमारी शादी तो संभव नहीं है लेकिन एक उपाय है.आज से मैं ही आपका पुत्र बन जाता हूं, आप मेरी मां बन जाओ आपको मेरे जैसा बेटा मिल जायेगा. औरत विवेकानंद के चरणों में गिर गयी और बोली की आप देवतुल्य हैं .
स्वामी विवेकानंद विदेश गए तो उन्हें भगवा वस्त्र और पगड़ी देख कर लोगों ने पूछा - आपका बाकी सामान कहां है ? स्वामी जी बोले कि बस मेरे पास इतना ही सामान है, इस तरह के जवाब पर कुछ लोगों ने मजा लेते हुए कहा कि यह कैसी संस्कृति है ?आपने तन पर केवल एक भगवा चादर लपेट रखी है.कोट पतलून जैसा कुछ भी पहनावा नहीं है ?इस पर स्वामी विवेकानंद जी मुस्कुराए और बोले कि हमारी संस्कृति आपकी संस्कृति से भिन्न है.आपकी संस्कृति का निर्माण आपके दर्जी करते है जबकि हमारी संस्कृति का निर्माण हमारा चरित्र करता है.
रामकृष्ण परमहंस को गले में कैंसर हो गया था.एक विदेशी डॉक्टर उन्हें देखने आए तो चिकित्सक के जाने के बाद वे उस जगह पर गंगा जल का छिड़काव कराएं.डॉक्टर ने कहा कि उन्हें मटन शूप पीना पड़ेगा.परमहंस ने कहा कि उस मयरा की दुकान से मांस लाना जिनके यहां कालीजी का फोटो हो.खूब गुस्साए थे विवेकानंद.कहे थे यह अंधविश्वास और गलत सोच के सिवाय कुछ नहीं है.
अंतिम समय में वे काफी विचलित हो गए थे.सुगर बढ़ गया था.किडनी जवाब दे रही थी.मल्टी ऑर्गन फेल्योर के लक्षण दिख रहे थे.फिर भी पसन्द की मछली खाई. कहने लगे न जाने कब सांस धोखा दे दे.सांसें टूट भी गईं.39 साल की उम्र में स्वामीजी महाप्रस्थान कर गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)